Advertisement

'भाजपा का मतलब सेवा है', MCD चुनावों के लिए मनोज तिवारी ने गाया गाना

MCD चुनावों के लेकर भारतीय जनता पार्टी जल्द ही कैंपेनिंग के लिए गाना लॉन्च करने जा रही है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी की आवाज में इस गाने का छोटा सा टुकड़ा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, 'भाजपा का मतलब सेवा है, दिल्ली का सेवक बनाए रखना'.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी भाजपा सांसद मनोज तिवारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST

दिल्ली में नगर निगम के चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा हो या आम आदमी पार्टी दोनों ही दल सभी दल इस चुनाव को जीतने की कोशिश में हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी जल्द ही कैंपेनिंग के लिए गाना लॉन्च करने जा रही है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी की आवाज में इस गाने का छोटा सा टुकड़ा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है.

Advertisement

वीडियो में मनोज तिवारी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, 'भाजपा का मतलब सेवा है, दिल्ली का सेवक बनाए रखना'. बता दें कि भाजपा एमसीडी चुनावों के लिए जल्द ही इस कैंपेन सॉन्ग को लॉन्च करने जा रही है. इसके लिए भाजपा दिल्ली के अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया 'आ रहा है! एमसीडी के लिए बीजेपी का गाना'.

गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से BJP का शासन है. हालांकि राजधानी में आम लोगों के बीच सड़क, नाली और साफ-सफाई की समस्या बहुत आम है.

आप ने लॉन्च किया कैंपेन

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) को लेकर अपना कैंपेन लॉन्च कर दिया है. AAP के दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने सोमवार को एमसीडी चुनाव को लेकर तैयारियों के बारे में जानकारी दी और सीधे बीजेपी पर हमला बोला. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सारे तिकड़म के बाद भाजपा चुनाव कराने पर विवश हुई है. दिल्ली में भाजपा दिशा हीन पार्टी है. MCD के लिए भाजपा के पास कोई एजेंडा ही नहीं है. उन्होंने तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर को BJP का स्टार कैंपेनर बताकर तंज भी कसा है.

Advertisement

MCD चुनाव के लिए तैयार दिल्ली!

4 नवबंर को इलेक्शन कमीशन ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव का ऐलान किया था. दिल्ली में नगर निगम के चुनाव के लिए फिलहाल प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया 7 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 16 नवंबर को की जाएगी. 19 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 7 दिसंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement