Advertisement

BJP MP ने रेहड़ी-पटरी वालों से वसूले पैसे, कहा-जितना मन उतने पैसे लूंगा!

मामले पर उदित राज का कहना है कि, बीजेपी का अलग कलर है कांग्रेस का अलग है, आर्मी का अलग है ऐसे में हमने रेहडी पटरी वालो को अलग रंग दे दिया है. उन्हें बिल्ला और टोपी दी गई है. जिसके बदले में उनसे दो सौ रूपये लिए हैं. सांसद कहते है कि पुलिस वाले उनसे वसूली करते है तो क्यों ना उन्हें सुरक्षा दी जाए.

सांसद उदित राज सांसद उदित राज
रोहित/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज विवादों में घिर गए हैं, आरोप है कि रेहड़ी-पटरी लगाने वालों से संगठन बनाने के नाम पर ₹200 लिए गए और बदले में कहा गया है कि उन्हें कोई परेशान नहीं करेगा.

मामले पर उदित राज का कहना है कि, बीजेपी का अलग कलर है कांग्रेस का अलग है, आर्मी का अलग है ऐसे में हमने रेहडी पटरी वालो को अलग रंग दे दिया है. उन्हें बिल्ला और टोपी दी गई है. जिसके बदले में उनसे दो सौ रूपये लिए हैं. सांसद कहते है कि पुलिस वाले उनसे वसूली करते है तो क्यों ना उन्हें सुरक्षा दी जाए.

Advertisement

कहा जितना मन उतने पैसे लूंगा आपसे क्या?

आजतक के सवालों से बीजेपी सांसद उदित राज भड़क उठे बोले कि मैंने एक दर्जन संस्था बनाई है और बनाऊंगा. चाहे जितना मन करेगा उतने पैसे लूंगा आपसे क्या? रेहड़ी-पटरी लगाने वाले को अधिकार किसने दिया ये पूछे जाने पर उदित राज ने कहा कि हमने उनको लाइसेंस नहीं दिए हैं बस उनको उनका पहचान दी है.

दिल्ली पुलिस पर लगाया आरोप कहा पुलिस वसूली करती है

उदित राज ने अपने बयान में कई बार कहा कि सड़क किनारे बैठने वाले रेहड़ी-पटरी मजदूरों से पुलिस पैसे वसूलती है ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए हमने उनका संगठन बना दिया और उन्हें एक पहचान दे दी. हालांकि बाद में जब आजतक संवाददाता ने कहा कि सरकार आपकी है पुलिस केंद्र सरकार के ही अधीन है तो उदित राज बात घुमा बैठे बोले इलाके के गुंडे लोग उनसे पैसे लेते हैं.

Advertisement

मीडिया को अच्छा काम नजर नहीं आता

बीजेपी सांसद होकर संगठन के नाम पर रेहड़ी मजदूर वालों से पैसे लेने को बीजेपी सांसद ने जायज कहा बोले, मीडिया को अच्छा काम नजर नहीं आता. मैंने पैसे संगठन के नाम पर लिए जितना मन करेगा उतना लूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement