Advertisement

Jahangirpuri: बीजेपी सांसद नरसिम्हा राव ने JCB को बताया 'जिहाद कंट्रोल बोर्ड', फिर डिलीट किया ट्वीट

Narasimha Rao tweet: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुधवार को अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए गए. इस कार्रवाई से बाद नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं. बीजेपी के सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने जेसीबी को जिहाद कंट्रोल बोर्ड बताया है.

जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण पर चलाए बुलडोजर जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण पर चलाए बुलडोजर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST
  • कोर्ट के स्टे के बाद भी चलते रहे थे बुलडोजर
  • 21 अप्रैल को सीजेआई करेंगे मामले की सुनवाई

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बुलडोजरों से अवैध निर्माण को हटाने का काम शुरू किया गया. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है लेकिन इस मसले पर सियासी बयानबाजी भी हो रही है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट करते हुए जेसीबी को 'जिहाद कंट्रोल बोर्ड' करार दिया है.

Advertisement

हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट भी कर दिया. बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट दोनों ने हस्तक्षेप करते हुए MCD की इस कार्रवाई पर रोक लगा दी.

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अवैध बुलडोजिंग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दो याचिकाएं दायर की थीं, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अवैध अतिक्रमणों की पहचान करने, संपत्ति मालिकों को नोटिस जारी करने और नोटिस का जवाब देने के लिए समय देने की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था.

Jahangirpuri: घर से लेकर मस्जिद के पास अवैध दुकानों तक... सब पर चला बुलडोजर

दिल्ली बीजेपी प्रमुख ने कही थी अवैध निर्माण की बात

दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा था कि जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी अवैध निर्माण में रह रहे थे. साथ ही उन्होंने मांग की थी कि इन अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाए. इसी के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान की घोषणा की थी और इलाके में भारी पुलिस तैनाती करने का अनुरोध किया था.

Advertisement

संवैधानिक मूल्यों का हनन हुआ: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी शासित एमसीडी द्वारा जहांगीरपुरी हिंसा के बाद बुलडोजर चलाने और सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी कार्रवाई जारी रखने पर आपत्ति जताई है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन है. यह गरीबों और अल्पसंख्यकों का राज्य प्रायोजित लक्ष्य है. भाजपा को इसके बजाय उनके दिलों में नफरत को दूर करना चाहिए.

फैक्ट चेक: पत्थरबाजी करती लड़की और आगजनी की इन तस्वीरें का जहांगीरपुरी हिंसा से कोई वास्ता नहीं

बहुत गंदा हो गया है राजनीति का खेल: थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि राजनीति का खेल अब बहुत ज्यादा गंदा हो गया. जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया, बेबस और लाचार हर एक बंदा हो गया, अब राजनीतिक खेल बहुत गंदा हो गया.

कोर्ट की भावना के खिलाफ चला बुलडोजर: सपा

यूपी की तर्ज पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, संविधान और सर्वोच्च न्यायालय की भावना के विरुद्ध दिल्ली के जहांगीरपुरी में चलाया गया बुलडोजर गंगा जमुनी तहजीब,अमन, सद्भावना और गरीब की रोटी छीनने का एक और भाजपाई प्रयास है, मानवाधिकार को कुचलने वाला ये संदेश विश्व पटल पर भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक विरासत को धूमिल करेगा.

Advertisement

21 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने सीनियर वकील दुष्यंत दवे की ओर से बुधवार सुबह 11 बजे से ठीक पहले मामले का उल्लेख किए जाने के बाद अवैध निर्माण हटाने का अभियान रोकते हुए यथास्थिति का आदेश जारी किए. CJI ने कहा कि गुरुवार को मामले की अगली सुनवाई करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement