Advertisement

केजरीवाल के घर हंगामे को लेकर तेजस्वी सूर्या से हुई पूछताछ, सांसद ने किया इनकार

सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या को नोटिस दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम तेजस्वी के पास भी पहुंची थी.

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • 30 मार्च को हुआ था विरोध प्रदर्शन
  • केजरीवाल के बयान को लेकर था आक्रोश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के घर पर हंगामा और तोड़फोड़ करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (BJP MP Tejashwi Surya) को नोटिस दिया था और टीम उनके पास भी पहुंची थी.

इस मामले में दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि पहले पुलिस ने इस मामले में तेजस्वी सूर्या को नोटिस दिया, फिर पुलिस की एक टीम दिल्ली में उनके पास भी गई. तेजस्वी दिल्ली में जहां रुके थे, वहां सिविल लाइन थाने की टीम गई थी. ये टीम करीब 20 दिन पहले तेजस्वी के पास गई थी.

Advertisement

दरअसल, फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बयान दिया था. इसका बीजेपी ने जमकर विरोध किया था. इसके बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास पर जाकर हंगामा किया था. प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ भी हुई थी.

इस प्रोटेस्ट को तेजस्वी सूर्या लीड कर रहे थे. उस दौरान पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. हालांकि हाईकोर्ट ने बाद में उन्हें जमानत दे दी थी. इस मामले में तेजस्वी सूर्या को भी नोटिस दिया गया था.

पुलिस ने बताया कि 30 मार्च को सीएम केजरीवाल के घर के बाहर हंगामे के बाद  FIR दर्ज की गई थी. इस मामले में 8 लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. बाकी लोगों के नाम जांच में आने पर लोगों से पूछताछ की गई थी. इसी क्रम में तेजस्वी सूर्या के पास भी दिल्ली पुलिस पहुंची थी.

Advertisement

सांसद तेजस्वी का बयान आया

इस मसले पर तेजस्वी सूर्या का रिएक्शन भी आया है. तेजस्वी ने कहा है कि वो फिलहाल बेंगलुरु में हैं और अपने चुनावी क्षेत्र में जॉब मेले में बिजी हैं. तेजस्वी ने हालिया पूछताछ से जुड़ी जानकारी को सही नहीं बताया है. 

ये था मामला

दरअसल, 30 मार्च को बीजेपी के युवा मोर्चा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर हंगामा किया था. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ की घटना हुई थी. इस घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई थी. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement