Advertisement

हाईटेक रथ पर सवार होकर दिल्ली में गली-गली घूमेंगे बीजेपी के सातों सांसद

एमसीडी चुनाव के पहले बीजेपी केजरीवाल सरकार के खिलाफ आक्रामक नज़र आ रही है, अप्रैल में होने वाले एमसीडी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी केजरीवाल को घेरने और उनकी नाकामियों को बताने का कोई मौका चूकना नहीं चाहती. इसीलिए बीजेपी ने एक रथ तैयार कराया है. हाईटेक रथ दिल्ली की गली-मोहल्लों में घूमेगा और इसकी सवारी करेंगे दिल्ली के सातों सांसद.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में चलेगा अभ‍ियान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में चलेगा अभ‍ियान
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

एमसीडी चुनाव के पहले बीजेपी केजरीवाल सरकार के खिलाफ आक्रामक नज़र आ रही है, अप्रैल में होने वाले एमसीडी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी केजरीवाल को घेरने और उनकी नाकामियों को बताने का कोई मौका चूकना नहीं चाहती. इसीलिए बीजेपी ने एक रथ तैयार कराया है. हाईटेक रथ दिल्ली की गली-मोहल्लों में घूमेगा और इसकी सवारी करेंगे दिल्ली के सातों सांसद.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस रथ के ज़रिए रियलिटी चेक यात्रा निकालने का ऐलान किया है, जिसकी शुरुआत भी शुक्रवार हो गई है. मिनी बस में बनाये गए इस रथ में अंदर बैठने के लिए शानदार सीट्स तो हैं ही, छत का इस्तेमाल मंच की तरह किया जा सकता है.

Advertisement

यही नहीं रथ की छत पर पहुंचने के लिए बस के अंदर ही लिफ्ट लगी हुई है, जिसमें भीड़ के बीच बस के अंदर से ही मंच पर लिफ्ट के ज़रिए शानदार एंट्री की व्यवस्था है. यही नहीं बस के पिछले हिस्से का इस्तेमाल वीडियो स्क्रीन के लिए किया जा सकता है. बस के पिछले हिस्से में बाहर की तरफ एक एलईडी स्क्रीन लगी हुई है, इस पर बीजेपी केजरीवाल के दावों की हकीकत बताने वाले वीडियो दिखाएगी. इसमें झुग्गी बस्तियों में टायलेट की समस्या, पानी की कमी और गंदगी के साथ ही मूलभूत सुविधाओं के अभाव की कहानी बताई जाएगी.

बीजेपी की योजना के मुताबिक इस रथ को दिल्ली के सातों संसदीय क्षेत्रेों में घुमाया जाएगा. क्षेत्रीय सांसद के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी इस रथ पर सवार रहेंगे और दो साल पूरे होने पर लोगों के बीच न सिर्फ केजरीवाल सरकार की नकामियों को उजागर किया जाएगा, बल्कि एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी का एजेंडा भी जनता के बीच रखा जाएगा.

Advertisement

शुक्रवार को बीजेपी की रथयात्रा पंत मार्ग के बीजेपी दफ्तर से शुरू हुई. इसके बाद रथ यात्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी में युवाओं के बीच पहुंची, जहां बीजेपी के नेताओं ने युवाओं के बीच केजरीवाल सरकार के दो साल के कार्यकाल का कच्चा चिठ्ठा रखा. इसके बाद लालबाग की झुग्गी बस्ती में बीजेपी ने रियलिटी चेक यात्रा के जरिए वोटर के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement