
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार के सात साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार पर तंज किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ लोग साधक होते हैं, कुछ लोग बाधक होते हैं. दिल्ली भी इससे ग्रसित रही है. आज के दिन किसी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन ये वो लोग हैं जो कभी वैक्सीन को लेकर दिल्ली वालों का मनोबल तोड़ते थे.
नड्डा ने कहा कि ये वो लोग हैं जो कभी मोहल्ला क्लिनिक को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे. एडमिनिस्ट्रेशन को लेकर भी हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े-बड़े दावे करते थे लेकिन जब संक्रमण काल आया तब सबकुछ केंद्र सरकार पर डाल दिया. उन्होंने गौतम गंभीर और पार्टी के अन्य नेताओं की तारीफ की और कहा कि कोरोना महामारी के दौर में अन्य पार्टियां क्वारनटीन में चली गई थीं, बीजेपी के कार्यकर्ता राहत कार्य में जुटे रहे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज जो कोरोना की वैक्सीन को लेकर हल्ला कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन पर रिसर्च के समय भारत के आत्मविश्वास को तोड़ने का काम किया. विपक्षी दल वैक्सीन के ट्रायल पर सवाल उठाते थे. इसे बीजेपी की वैक्सीन कहते थे. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि बाधा पहुंचाने वाले हमेशा मिलेंगे लेकिन हमें अपने रास्ते से डिगना नहीं है.
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधान सेवक के रूप में पीएम मोदी को देश की सत्ता संभाले आज सात साल पूरे हो रहे हैं. बीजेपी कोरोना संक्रमण काल में इसे सेवा दिवस के रूप में मना रही है. उन्होंने कहा कि आज एक लाख गांव-बस्तियों में बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता सेवाभाव से जरूरतमंदों की सेवा करते हुए उनकी हर मुसीबत को सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं. चाहे वो राहत सामग्री हो, राशन किट हो, भोजन की व्यवस्था हो, बुजुर्गों को दवाई पहुंचानी हो या टेस्टिंग कराने के साथ ऑक्सीजन या अन्य चीजों की व्यवस्था करनी हो. पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता इस कार्य में तल्लीन हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे सभी सांसद, मंत्री और सभी विधायकों ने तय किया है कि वे इस संक्रमण काल में भी लॉकडाउन के सारे प्रोटोकॉल मानते हुए कम से कम दो गांव या बस्तियों में जाकर सेवा कार्य में शामिल होंगे. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना के कारण अपने परिजनों को खोने वाले बच्चों के लिए विशेष योजना बनाई है. उन्हें 18 साल की आयु के बाद मासिक भत्ता दिया जाएगा. 23 साल की आयु के बाद 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी और उनके लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में स्वामित्व योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि इस योजना के पायलट चरण में अब तक 7489 गांवों में लगभग 7.09 लाख लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड दिया जा चुका है.