
पिछले साल नवंबर से ही किसान खेती से जुड़े तीनों कानूनों को खत्म करवाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के समर्थन की गारंटी मांग रहे हैं. वहींं, अलग-अलग मोर्चे से किसान बीजेपी (BJP) नेताओं पर हमलावर हैं.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) किसानों की मांग का समर्थन करती है जिसकी काट के लिए दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को 15 सूत्रीय मांगों वाला एक पत्र लिखते हुए विरोध प्रदर्शन किया वो भी हुक्के के साथ.
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हमने पत्र लिखकर मांग की है दिल्ली के 200 से ज्यादा गांवों में खेती की जमीन पर बरसात का पानी भरा हुआ है, जिससे सैंकड़ों करोड़ रुपए की धान, सब्जी और अन्य फसलें तबाह हो गई हैं.
पिछले दो सालों से दिल्ली सरकार ने बजट में तो ग्रामीण विकास बोर्ड के लिए धनराशि का प्रावधान किया है, लेकिन इस दौरान गांवों के विकास के लिए कोई राशि जारी नहीं की गई. इससे पिछले दो सालों से गांवों में विकास के कार्य पूरी तरह बंद हैं.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ट्वीट किया, 'केजरीवाल की दमनकारी नीतियों के कारण दिल्ली के किसान केंद्र सरकार के लाभकारी नीतियों से भी वंचित हैं. केजरीवाल ने जो भी किसानों से वादे किए, उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया.'
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि धारा 81 के अंतर्गत दिल्ली सरकार के अधिकारी दिल्ली देहात के किसानों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के कारण किसानों को केंद्र किसान सम्मान निधि, किसान फसल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा. दूसरे राज्यों में किसानों को सब्सिडी मिलती है, लेकिन दिल्ली के किसानों को इससे दूर रखा जाता है.