Advertisement

दिल्ली बीजेपी ने किया प्रदर्शन, किसानों के समर्थन में सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र

दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को 15 सूत्रीय मांग पत्र भी लिखा.

Ramvir Singh Bidhuri Ramvir Singh Bidhuri
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • दिल्ली में किसान विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन
  • BJP ने केजरीवाल को लिखा 15 सूत्रीय मांग पत्र

पिछले साल नवंबर से ही किसान खेती से जुड़े तीनों कानूनों को खत्म करवाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के समर्थन की गारंटी मांग रहे हैं. वहींं, अलग-अलग मोर्चे से किसान बीजेपी (BJP) नेताओं पर हमलावर हैं.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) किसानों की मांग का समर्थन करती है जिसकी काट के लिए दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को 15 सूत्रीय मांगों वाला एक पत्र लिखते हुए विरोध प्रदर्शन किया वो भी हुक्के के साथ.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हमने पत्र लिखकर मांग की है दिल्ली के 200 से ज्यादा गांवों में खेती की जमीन पर बरसात का पानी भरा हुआ है, जिससे सैंकड़ों करोड़ रुपए की धान, सब्जी और अन्य फसलें तबाह हो गई हैं.

पिछले दो सालों से दिल्ली सरकार ने बजट में तो ग्रामीण विकास बोर्ड के लिए धनराशि का प्रावधान किया है, लेकिन इस दौरान गांवों के विकास के लिए कोई राशि जारी नहीं की गई. इससे पिछले दो सालों से गांवों में विकास के कार्य पूरी तरह बंद हैं.

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ट्वीट किया, 'केजरीवाल की दमनकारी नीतियों के कारण दिल्ली के किसान केंद्र सरकार के लाभकारी नीतियों से भी वंचित हैं. केजरीवाल ने जो भी किसानों से वादे किए, उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया.'

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि धारा 81 के अंतर्गत दिल्ली सरकार के अधिकारी दिल्ली देहात के किसानों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के कारण किसानों को केंद्र किसान सम्मान निधि, किसान फसल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा. दूसरे राज्यों में किसानों को सब्सिडी मिलती है, लेकिन दिल्ली के किसानों को इससे दूर रखा जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement