Advertisement

'निर्ममता बनर्जी की न्याय देने की क्षमता पर उठा है सवाल', कोलकाता रेप कांड पर बीजेपी का तीखा हमला

कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ममता बनर्जी को जब पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा होना था तब वह किसके साथ खड़ी थी. पश्चिम बंगाल में जो जंगल राज चल रहा है उसके बारे में कहा गया है.

भाजपा प्रवक्ता और वकील गौरव भाटिया. (फाइल फोटो) भाजपा प्रवक्ता और वकील गौरव भाटिया. (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की रेप और उसके बाद हत्या की शर्मनाक घटना हुई. कल कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक आदेश पारित किया है और जो ऑब्जरबेशन दिया गया है, वह चिंता जनक है. ममता बनर्जी को जब पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा होना था तब ममता या ये कहूं निर्ममता बनर्जी किसके साथ खड़ी थी. पश्चिम बंगाल में जो जंगल राज चल रहा है उसके बारे में कहा गया है.

Advertisement

'महत्वपूर्ण होते हैं पहले 48 घंटे'

उन्होंने कहा कि  जजमेंट पढ़ने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि ममता बनर्जी किसी को बचा रही है. पहले 48 घंटे जांच में महत्वपूर्ण होते है. ममता बनर्जी ने कुकर्म के बाद कहा था कि मैं केस कुछ दिन बाद सीबीआई को भेज दूंगी. लेकिन इसे तुरत क्यों नहीं ट्रांसफर की. कोई भी जघन्य अपराध होता है. उसके बाद एफआईआर दर्ज होता है, लेकिन क्या ऐसा हुआ. जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने कहा कि अननैचुरल डेथ बताया गया. जबकि पीड़िता के परिवार का कहना है कि 10 तारीख को 10.53 में तबियत खराब का फोन आता है फिर 22 मिनट बाद असिस्टेंट सुप्रीडेंट का फोन आता है आत्महत्या को लेकर. इसके बाद वहा प्रदर्शन होने लगता है. मां बाप वहा पहुंचते है 3 घंटे तक पार्थिव शरीर देखने का इंतजार करवाया जाता है.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तुरंत FIR प्रिंसपल को करवाना चाहिए, लेकिन इसे अन नेचुरल डेथ बताया जाता है. ममता बनर्जी की सरकार जिसे प्रिसिपल को सस्पेंड करना चाहिए उसका ट्रांसफर किया जाता है. हाईकोर्ट प्रिंसपल को किसी दायित्व के बिना छुट्टी में जाने का निर्देश देती है, जबकि ममता बनर्जी प्रिंसिपल के साथ खड़ी है. इसके साथ ही रिनोवेशन के आड़ में तथ्यों को मिटाया जा रहा है. कोर्ट ने सीबीआई जांच की बात कहती है बिना समय गवाए.

ममता को दे देना चाहिए इस्तीफा: गौरव भाटिया

उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि सीबीआई मामले की पूरी जांच करेगी. संदेश खाली में भी शाहजहा शेख को बचाने की कोशिश की. 2 मई को परिणाम आने के बाद महिलाओं के साथ हुए अपराध की जांच में भी कोताही बरत रही थी. ममता बनर्जी आपकी निर्ममता का क्या कारण है. ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए. वे इंसाफ की तराजू पर थोड़ी हल्की पड़ गई है. यह निर्भया 2 की तरह का मामला है. कल डॉक्टर एसोसिएशन कल स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से मिले . शायद निर्ममता बनर्जी उनका दर्द नहीं समझ सकती है हम उनका दर्द समझते है और जो जरूरी कदम है वे उठाएगी. लेकिन क्या अपनी विफलता पर ममता बनर्जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. रक्षक अपनी गलती पर धरना नहीं दे सकता है.

Advertisement
— BJP (@BJP4India) August 14, 2024

क्या है मामला

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था. इसके बाद से ही रेजिडेंट डॉक्टर्स मामले में पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्टग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने चेस्ट मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में द्वितीय वर्ष की छात्रा का अर्धनग्न शव बरामद किया था, जिस पर कई चोटों के निशान थे. इसे लेकर डॉक्टर्स कई दिनों से हड़ताल पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement