Advertisement

'सिर्फ दिल्ली नहीं, पूरे देश के दुश्मन हैं केजरीवाल', अफ़ज़ल गुरु से जुड़े NGO को लेकर BJP ने आम आदमी पार्टी को घेरा

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'दिल्ली पुलिस ने जानकरी दी है कि दिल्ली के तमाम स्कूलों में ईमेल से धमकी भेजी गई थी. जब खोज की गई तब पता चला कि एक जुवेनाइल ने यह सब किया था. जब और जांच की गई तब पाया गया कि उसके अभिभावक अफ़ज़ल गुरु का समर्थन करते रहे हैं. क्या वो बच्चा, किसी के इशारे पर यह काम कर रहा था, क्या कोई राजनीतिक उद्देश्य था.'

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी (फाइल फोटो) बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी (फाइल फोटो)
ऐश्वर्या पालीवाल
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 400 स्कूलों में बम की झूठी कॉल करने वाले आरोपी बच्चे को पकड़ लिया. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस बच्चे का परिवार एक NGO के संपर्क में था. ये वही NGO है जो अफ़ज़ल गुरु की फांसी का विरोध कर रहा था. अब भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है और सीधे अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

'क्या वो बच्चा किसी के इशारे पर काम कर रहा?'

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'दिल्ली पुलिस ने जानकरी दी है कि दिल्ली के तमाम स्कूलों में ईमेल से धमकी भेजी गई थी. जब खोज की गई तब पता चला कि एक जुवेनाइल ने यह सब किया था. जब और जांच की गई तब पाया गया कि उसके अभिभावक अफ़ज़ल गुरु का समर्थन करते रहे हैं. क्या वो बच्चा, किसी के इशारे पर यह काम कर रहा था, क्या कोई राजनीतिक उद्देश्य था.'

उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी का सबंध ऐसे देश विरोधी एनजीओ से रहा है. आतिशी के अभिभावक ने अफ़ज़ल गुरु को बचाने का काम किया था. AAP की मुख्यमंत्री आतिशी के पैरेंट्स ने अफ़ज़ल गुरु की दया याचिका का समर्थन किया था. क्या आम आदमी पार्टी या उनसे जुड़े किसी एनजीओ का इससे कोई संबंध रहा है? AAP स्पष्ट करे कि इसका उससे क्या संबंध है.'

Advertisement

'हर चुनाव से पहले दंगे का माहौल बनना संयोग नहीं'

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'अल्पवयस्क बच्चे ये कर रहे हैं और ये जो एनजीओ हैं और इनका जो AAP से संबंध है उसका कितना गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. AAP की मुख्यमंत्री के परिवार से इस तरह के लोगों के संबंध रहे हैं. आम आदमी पार्टी का ऐसे लोगों से संबंध प्रतीत होता है. दिल्ली में जब-जब विधानसभा चुनाव होते हैं उससे पहले दंगे का माहौल बनाना ये महज संयोग नहीं है. बार-बार कहता हूं कि दिल्ली में जो बांग्लादेशी एजेंट पकड़े गए हैं उसमें AAP के दो विधायक शामिल हैं.'

उन्होंने कहा, 'जो एजेंसी देश की दुश्मन हैं, ये उनसे विदेशी फंडिंग लेते हैं. जो विधायक मकोका में बंद है उसकी पत्नी को टिकट देते हैं क्योंकि कहीं वो अरविंद केजरीवाल का नाम ना ले ले. आईना दिखाओ तो इन्हें मिर्च लगती है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के ही नहीं देश के भी दुश्मन हैं.'

'दिल्ली में डर का माहौल बनाया जा रहा'

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'उत्तर पूर्वी और शाहीन बाग का दंगा हम भूले नही हैं. AAP अवैध रोहिंग्याओं को बसाने का काम कर रही है. ये विदेशी फंडिंग लेते हैं. इनके नेताओं पर इतने केस लगे हैं. 400 स्कूलों में मेल करवाना, वो भी जुवेनाइल से. एक बहुत बड़ा खुलासा जल्द होगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह संयोग नहीं है. जब-जब दिल्ली में चुनाव आता है ऐसे कारनामे होते हैं. जुवेनाइल को आगे कर, केजरीवाल यह काम कर रहे हैं. ये बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को संरक्षण दे रहे हैं और वोटर बना रहे हैं. मकोका के तहत इनका विधायक जेल में बंद है फिर भी उसकी पत्नी को टिकट दिया गया. 400 स्कूलों को ईमेल भेजा गया, दिल्ली में भय का माहौल बनने की कोशिश हो रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement