Advertisement

दिल्ली से नदारद हैं केजरीवाल, बीजेपी ने की राइट टू रिकॉल की मांग

जाहिर है ऐसी परिस्थितियों में सियासत का बुखार चढ़ गया है. बीजेपी ने मंगलवार को एक पोस्टर जारी किया, जिसमें दिल्ली की जनता के लिए 'राइट टू रिकॉल' की मांग की गई है.

बीजेपी ने लगाया पोस्टर बीजेपी ने लगाया पोस्टर
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

दिल्ली में चिकनगुनिया से तीन मौतों की खबर ने राजधानी में खलबली मचा दी है. अब तक सरकार अपने विज्ञापनों में दावा करती आ रही थी कि चिकनगुनिया जानलेवा नहीं है, लेकिन गंगाराम अस्पताल में हुई मौतों ने दिल्लीवालों को झकझोर दिया. एक के बाद एक सरकार के दावे हवा हो रहे हैं और जब दिल्ली में चिकनगुनिया चरम पर है, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत दो और मंत्री दिल्ली से नदारद हैं. खुद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गोवा में हैं.

Advertisement

जाहिर है ऐसी परिस्थितियों में सियासत का बुखार चढ़ गया है. बीजेपी ने मंगलवार को एक पोस्टर जारी किया, जिसमें दिल्ली की जनता के लिए 'राइट टू रिकॉल' की मांग की गई है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर के नाम से जारी किए गए इस पोस्टर में राइट टू रिकॉल को दिल्ली की जनता की मांग के साथ लिखा गया है कि दिल्ली में लोग चिकनगुनिया और डेंगू के शिकार हो हाहाकार कर रहे हैं. दूसरी ओर, केजरीवाल और उनकी पूरी सरकार दूसरे राज्यों के चुनावों की तैयारियों में लगी है.

केजरीवाल खुद करते रहे हैं मांग
दिल्ली में अलग अलग जगहों पर इन होर्डिंग और पोस्टरों को लगाया गया है. दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर के मुताबिक, केजरीवाल खुद राइट टू रिकॉल की मांग करते रहे हैं, लेकिन अब दिल्ली में भी ऐसे हालात हो गए हैं कि जनता को सरकार होने का एहसास ही खत्म हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और बाकी मंत्रियों की दिल्ली में कोई दिलचस्पी नहीं रही है, दिल्ली के पैसे से देश के बाकी राज्यों में आम आदमी पार्टी अपनी सियासी जमीन तलाश रही है. इसलिए अब दिल्ली में राइट टू रिकॉल व्यवस्था लागू होनी चाहिए, जिसमें जनता तय करेगी कि केजरीवाल सरकार को रहना चाहिए या नहीं.

Advertisement

दिल्ली की बीजेपी की सत्ता वाली एमसीडी के मेयर के भी शहर से बाहर होने पर सफाई पेश करते हुए कपूर ने कहा कि सिर्फ नॉर्थ एमसीडी के मेयर संजीव नैय्यर ही एक सरकारी कॉन्फ्रेंस के लिए देश से बाहर है, बाकी एमसीडी के नेता दिल्ली में ही हैं और डेंगू की रोकथाम के उपायों की निगरानी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement