Advertisement

'MCD की जमीन प्राइवेट हाथों में देकर भागने की तैयारी में BJP', AAP का गंभीर आरोप

AAP नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासित एमसीडी के पास जितनी भी जमीन और इमारते हैं उन्हें अपने चाहने वालों को मुफ्त में देने जा रहे हैं. डिस्पेंसरी, मेडिकल सेंटर, मेटरनिटी सेंटर, चेस्ट क्लीनिक की कई हजार करोड़ की संपत्ति है. प्रस्ताव पास कर स्कीम निकाली है कि सारी संपत्ति अपने चाहने वालों को कम दामों में नहीं बल्कि मुफ्त में देने जा रहे हैं.

सौरभ भारद्वाज, AAP विधायक (फाइल फोटो) सौरभ भारद्वाज, AAP विधायक (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • निगम की सरकारी डिस्पेंसरी को निजी हाथों में सौंपने का आरोप
  • अपने लोगों को कौड़ियों के दाम में बांटने की तैयारी
  • AAP नेता सौरभ भारद्वाज का गंभीर आरोप

कोरोना काल में प्रथमिक इलाज पर सबसे ज़्यादा फोकस किया जा रहा है. तो वहीं देश की राजधानी में निगम की सरकारी डिस्पेंसरी को निजी हाथों में सौंपने का आरोप भी सामने आया है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया.

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि "एमसीडी से बीजेपी भागने की तैयारी में है. एमसीडी से जाते-जाते सारी संपत्ति और आय के स्रोतों को अपने लोगों को कौड़ियों के दाम बांटने की तैयारी चल रही है. हर महंगी जमीन को सस्ते दामों में बेचा जा रहा है. अस्पतालों को नीलाम करने की तैयारी चल रही है. एमसीडी के जितने भी पार्क हैं, उसके अंदर दुकानें खुलवाने की तैयारी हो रही हैं. जितनी सड़कें हैं, उनको भी फूड वेंडर्स के हवाले करके पैसा कमाने की तैयारी चल रही है."

Advertisement

AAP नेता ने अपने आरोप में बताया कि भाजपा शासित एनडीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी में एक सितंबर को प्रस्ताव लाया गया और प्रस्ताव पास कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'भाजपा शासित एमसीडी के पास जितनी भी जमीन और इमारते हैं उन्हें अपने चाहने वालों को मुफ्त में देने जा रहे हैं. डिस्पेंसरी, मेडिकल सेंटर, मेटरनिटी सेंटर, चेस्ट क्लीनिक की कई हजार करोड़ की संपत्ति है. प्रस्ताव पास कर स्कीम निकाली है कि सारी संपत्ति अपने चाहने वालों को कम दामों में नहीं बल्कि मुफ्त में देने जा रहे हैं. प्रस्ताव में लिखा है कि बिना किसी शुल्क के यह जमीन एनजीओ को देने की तैयारी कर रहे हैं. यह एनजीओ चाहे तो लोगों से सुविधा के लिए कुछ शुल्क भी ले सकते हैं.'

और पढ़ें- AAP का BJP को अल्टीमेटम- नहीं दिया दिल्ली का पूरा पानी तो काट देंगे आदेश गुप्ता का कनेक्शन
 
सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि भाजपा इस तरह से प्राइवेट क्लिनिक और प्राइवेट लोगों को हजारों करोड रुपए की जमीन मुफ्त में देकर जाने की तैयारी में है. एमसीडी कहती है कि हमारे पास पैसा नहीं है, इसलिए हमें पैसा कमाना है. इस वजह से नोवेल्टी सिनेमा की 150 करोड़ की जमीन को भी ₹34 करोड़ में बेचेंगे. ऐसे में एमसीडी के पास सिर्फ 34 करोड़ रुपए आएंगे. लेकिन इस प्रस्ताव के तहत एक रुपये की भी आमदनी नहीं होगी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रस्ताव के मुताबिक एनडीएमसी बिना किसी लाइसेंस शुल्क के खाली भवन और जमीन का लाइसेंस उपलब्ध कराएगी. यह दुनिया का पहला ऐसा लाइसेंस होगा, जिसके अंदर करोड़ों की जमीन और इमारतों को अपने चाहने वालों को बिना शुल्क दिए जाएंगे. एमसीडी की जमीन का मुफ्त में इस्तेमाल करिए और पैसा कमाइए. 

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता से सवाल पूछा है कि 'किस वजह से इस तरह की घटिया पॉलिसी लेकर आ रहे हैं. जिससे एमसीडी को कोई आमदनी नहीं होगी. अपने चाहने वालों, जानकारों और अपने नेताओं को करोड़ों की जमीन मुफ्त में देने जा रहे हैं?


दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी नेता के आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि आरोप लगाने से पहले सौरभ भारद्वाज को नगर निगम व्यवस्थाओं की जानकारी लेनी चाहिए. भारद्वाज को मालूम होना चाहिए की अनेक दशकों से नगर निगम अपनी छोटी बड़ी सम्पतियां सामाजिक संस्थाओं को सामाजिक सरोकारों के लियें उपलब्ध कराते रहे हैं. आज दिल्ली में अनेक सामाजिक संस्थाएं चैरिटेबल औषधालय, दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों के लिए शैक्षणिक संस्थान, बालिकाओं के लिए रोजगार शिक्षा केन्द्र, नगर निगमों द्वारा उपलब्ध कराये गये परिसरों से चलायी जा रही हैं. कुछ प्रतिष्ठित एनजीओ को तो नगर निगम सेवा कार्य के लिए पैसे भी दिए जाते हैं. दिल्ली का श्मशान घाट भी एक उदाहरण है. ये सभी निगम की सम्पति है, पर उनका संचालन एनजीओ कर रहे हैं.

भाजपा का कहना है कि तीन दिन पूर्व आया नगर निगम का प्रस्ताव भी इसी परम्परा के अनुरूप है और उत्तरी निगम ने अपनी खाली पड़ी कुछ स्वास्थ विभाग की सम्पत्तियों को एनजीओ को तय सीमित समय के लिए निशुल्क चैरिटेबल स्वास्थ सेवाएं चलाने के लिए देने का निर्णय लिया है और इस पर आम आदमी पार्टी की आपत्ति केवल राजनीतिक द्वेष है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement