Advertisement

GAZA के एक्शन का दिल्ली में रिएक्शन? Israeli दूतावास के पास धमाका, पुलिस को मिले लेटर में चौंकाने वाली बातें

दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के बेहद नजदीक एक विस्फोट हुआ है. इस धमाके के बाद दिल्ली पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियां तक मामले की जांच में जुट गई हैं. धमाके वाली जगह से कुछ दूरी पर पुलिस को एक लेटर मिला है, जिसमें इजरायल के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया है.

इजरायली दूतावास के पास धमाके के बाद मौके पर पहुंचे जांच एजेंसी को लोग. (Photo: Agency) इजरायली दूतावास के पास धमाके के बाद मौके पर पहुंचे जांच एजेंसी को लोग. (Photo: Agency)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा में एयरस्ट्राइक कर रहा है. इजरायल के इस एक्शन का असर दुनियाभर में देखा जा रहा है. ईरान, तुर्की और पाकिस्तान सहित तमाम मुस्लिम देशों ने इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सभी इजरायल से बमबारी तत्काल रोकने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं ईरान समर्थित संगठन हिज्बुल्ला और हूती विद्रोही भी इजरायल पर रुक-रुककर हवाई हमले कर रहे हैं.

Advertisement

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर समुद्री व्यापार पर दिख रहा है और अब हमास समर्थित संगठन समुद्री जहाजों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मची इस उथल-पुथल के बीच नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पीछे खाली पड़े प्लॉट में मंगलवार को एक धमाका हुआ है. इस ब्लास्ट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन पुलिस को धमाके वाली जगह के आसपास एक लेटर मिला है, जिसमें चौंकाने वाली बातें लिखी हुई हैं. एक पेज की इस चिट्ठी में इजरायल को लेकर आक्रोश जाहिर किया गया है. लेटर के बारे में आगे बताने से पहले आपको बताते हैं कि मंगलवार को किस तरह इजरायली दूतावास के बाहर ये ब्लास्ट हुआ.

स्पेशल सेल के साथ पहुंचा बम निरोधक दस्ता

दिल्ली में इजरायल की एंबेसी बेहद हाई प्रोफाइल इलाके चाणक्यपुरी में स्थित है. इस बेहद संवेदनशील इलाके में मंगलवार की शाम करीब 5.10 बजे इजरायली एंबेसी के पीछे एक खाली प्लॉट में जोरदार धमाका हुआ. आसपास के कई लोगों ने इस धमाके की आवाज सुनी. इस बीच शाम 6 बजे दिल्ली के फायर सर्विस डिपार्टमेंट के पास एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और इस विस्फोट की जानकारी दी. मामला इजरायली दूतावास से जुड़ा होने के कारण दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक टीम तुरंत बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. 

Advertisement

इजरायली राजदूत के नाम लिखा गया लेटर

शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ब्लास्ट आखिर हुआ किस ऑब्जेक्ट में था और ना ही उस शख्स के बारे में पता चल सका, जिसने फोन करके इस धमाके की सूचना फायर सर्विस डिपार्टमेंट को दी. स्पेशल सेल की टीम ने जब गहनता से जांच-पड़ताल शुरू की तो धमाके वाली जगह से थोड़ी दूरी पर एक पेज का एक लेटर मिला. चिट्ठी इजरायल के राजदूत को संबोधित करते हुए लिखी गई है.

चिट्ठी में लिखी है इजरायल से बदला लेने की बात

बताया जा रहा है कि चिट्ठी में ना सिर्फ इजरायल के खिलाफ गुस्से का इजहार किया गया है, बल्कि बदला लेने की बात भी कही गई है. यह लेटर किसी ने हाथों से नहीं लिखा है, बल्कि इसे टाइप किया गया है. चिट्ठी में गाजा में चल रहे इजरायल के एक्शन का जिक्र भी किया गया है. लेटर मिलने के बाद अब पुलिस तीन अलग-अलग एंगल को लेकर जांच कर रही है. पहला एंगल यह है कि आखिर इजरायली दूतावास के पास किसने और क्यों धमाका किया? दूसरा एंगल यह है कि धमाके वाली जगह से थोड़ी दूरी पर यह लेटर क्यों फेंका गया और क्या वाकई में इस लेटर का धमाके से कोई कनेक्शन है. तीसरी जांच इस बात को लेकर की जा रही है कि आखिर धमाके की सूचना देने के लिए किसने कॉल किया था.

Advertisement

अंग्रेजी में लिखी गई है धमकी भरी चिट्ठी

एंबेसी के डिप्टी चीफ ओहद नकाश कयनार बताया कि उनके सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं. उनकी सुरक्षा टीम, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है. मौके से जो लेटर मिला है, उसे उंगलियों के निशान की जांच के लिए इसे फोरेंसिक लैब में भेजा गया है. पत्र अंग्रेजी में लिखा गया है, इसके किसी संगठन से संबंधित होने का संदेह है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट हुआ किस चीज में है. पुलिस को विस्फोट के कोई अवशेष नहीं मिले हैं. इसलिए केमिकल धमाके की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान में तैनात एक गार्ड ने एजेंसी को बताया कि उसने तेज आवाज सुनी और ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में एक पेड़ से धुआं निकलता देखा. दूतावास के पास स्थित केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के बाहर ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में हुए विस्फोट हुआ था. 

धमकियों के बाद बढ़ाई गई थी सुरक्षा

हमास और इजरायल के बीच शुरू हुई जंग के बाद लगातार अलग-अलग देशों में स्थित इजरायली दूतावासों को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसलिए भारत समेत कई देशों में इजरायली एंबेसी की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के साथ-साथ इजरायली राजदूत की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. ऐसे में इस धमाके ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े कर दिए हैं. मंगलवार को हुए विस्फोट और लेटर की बरामदगी दूतावास के पास 2021 में हुए विस्फोट की गंभीर याद दिलाती है, जिसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं. इससे पहले 2012 में भी इजरायली दूतावास की कार के नीचे विस्फोट हो चुका है, जिसमें एक डिप्लोमेट की पत्नी घायल हो गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement