Advertisement

दिल्ली: टेंपो में ब्लास्ट से गोदाम में लगी आग, 2 की मौत 5 घायल

दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक गैस गोदाम में सामान उतार रहे टेंपो में ब्लास्ट से गोदाम जलकर खाक हो गया. इस भयानक हादसे ने कई सवाल भी खड़े कर दिए कि आखिर आग इतनी तेजी से कैसे फैली और क्या गोदाम फायर सेफ्टी नॉर्म के तहत संचालित किया जा रहा था.

आग में जल कर खाक गोदाम आग में जल कर खाक गोदाम
विवेक पाठक/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक छोटे टेंपो में अचानक उस वक्त ब्लास्ट हुआ जब टेंपो एक गैस गोदाम में सामान उतार रहा था. जिसके बाद टेंपो में लगी आग ने देखते-देखते गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

Advertisement

ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए. इसके चंद मिनटों बाद गोदाम का बाहरी हिस्सा धू-धू कर जलने लगा. हादसें में कुल 7 लोग घायल हुए जिनमें दो की मौत हो गई.

ट्रांसपोर्ट नगर गैस गोदाम में ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी सुनकर वहां पहुंचे. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. हादसे में दो लोगों की मौत हुई तो वहीं स्थानीय लोग, दमकल विभाग और पुलिस ने मिलकर 7 लोगों को सही सलामत बाहर निकाला.

मौके पर पहुंचे एसडीएम का कहना है कि गोदाम में कुछ केमिकल रिएक्शन के कारण भी आग तेजी से फैली. फिलहाल यह भी जांच का विषय है की गोदाम में किस तरह के केमिकल थें.

टेंपो में ब्लास्ट के बाद आग किन कारणों से लगी यह जांच का विषय है. फिलहाल दमकल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और कूलिंग का काम जारी है. साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.  इस दुर्घटना से सवाल उठना लाजमी है कि गोदाम फायर सेफ्टी और तमाम कानूनों को पूरा करते हुए चल रहा था या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement