Advertisement

मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर 10 गुना जुर्माना, डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में सख्ती

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई. मीटिंग में ये फैसला हुआ कि दिल्ली में कमर्शियल जगहों पर मच्छरों की ब्रीडिंग मिली तो 10 गुना तक जुर्माना देना पड़ेगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई. मीटिंग में ये फैसला हुआ कि दिल्ली में कमर्शियल जगहों पर मच्छरों की ब्रीडिंग मिली तो 10 गुना तक जुर्माना देना पड़ेगा. इसके साथ ही अब घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर दोगुना जुर्माना देना होगा. दिल्ली में पहले जुर्माने की राशि 500 रुपए थी. नए आदेश के मुताबिक घर की जांच के दौरान मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर अब 1000 रुपए का जुर्माना देना होगा. जबकि कॉमर्शियल जगहों पर मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर 5000 रुपए का जुर्माना देना होगा.

Advertisement

सोमवार को जारी नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार इस साल 22 जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के कुल 187 मामले सामने आए हैं, जो 2018 के बाद से इस अवधि में सबसे अधिक है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने  कहा कि दिल्ली में 20 डेंगू पॉजिटिव सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि इनमें से 19 सैंपलों में गंभीर स्ट्रेन टाइप-2 था.

दिल्ली नगर निगम (MCD) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जुलाई के पहले तीन हफ्तों में डेंगू के मामलों की संख्या 65 थी, जबकि यह संख्या जून में यह 40 और मई में 23 थी. इसके अलावा, इसी अवधि में मलेरिया के 61 मामले दर्ज किए गए हैं. 2022 में दिल्ली में 1 जनवरी से 22 जुलाई के बीच डेंगू के 159 मामले सामने आए थे. जबकि 2021 में इसी अवधि के दौरान दिल्ली में डेंगू के 47 मामले सामने आए थे.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के लिए जुर्माना बढ़ा दिया गया है. लिहाजा घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिली तो 1,000 रुपये का जुर्माना और  व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर जुर्माना 5,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू रोगियों के लिए बेड रिजर्व करने और अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement