Advertisement

तिहाड़ जेल में बंद के कविता की तबीयत बिगड़ी, DDU अस्पताल ले जाया गया

BRS नेता के कविता की तबीयत बिगड़ गई है. वे इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. तबीयत खराब होने पर पुलिस ने उन्हें DDU अस्पताल में भर्ती कराया है.

Bharat Rashtra Samithi (BRS) leader K Kavitha (File Photo) Bharat Rashtra Samithi (BRS) leader K Kavitha (File Photo)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद BRS नेता के कविता की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें DDU अस्पताल ले जाया गया है. के कविता दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले को लेकर जेल में बंद हैं.

के कविता कई बार अपनी जमानत को लेकर अदालत से गुहार लगा चुकी हैं. लेकिन अब तक उन्हें अदालत से कोई राहत नहीं मिली है. 

Advertisement

जेल में क्यों बंद हैं के कविता?

के. कविता के लेकर ईडी का दावा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए विजय नायर और दूसरे लोगों को 'साउथ ग्रुप' ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी. कविता, इस साउथ ग्रुप का हिस्सा थीं. इस ग्रुप में दक्षिण के राजनेता, नौकरशाह और कारोबारी हैं. ईडी के मुताबिक, के कविता ने 19-20 मार्च 2021 को आरोपी विजय नायर से मुलाकात की थी. कविता को ईडी ने इसी साल 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.

क्या है दिल्ली का कथित शराब घोटाला?

17 नवंबर 2021 को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को लागू किया. नई पॉलिसी के तहत, शराब कारोबार से सरकार बाहर आ गई और पूरी दुकानें निजी हाथों में चली गईं. दिल्ली सरकार का दावा था कि नई शराब नीति से माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी.

Advertisement

हालांकि, ये नीति शुरू से ही विवादों में रही और जब बवाल ज्यादा बढ़ गया तो 28 जुलाई 2022 को सरकार ने इसे रद्द कर दिया. कथित शराब घोटाले का खुलासा 8 जुलाई 2022 को दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट से हुआ था. इस रिपोर्ट में उन्होंने मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की.

इसके बाद सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को केस दर्ज किया. इसमें पैसों की हेराफेरी का आरोप भी लगा, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया.

AAP भी कर रही केजरीवाल की खराब सेहत का दावा

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी इन दिनों अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने को लेकर जेल प्रशासन पर आरोप लगा रही है. आम आदमी पार्टी ने बीते दिन सोमवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि 21 मार्च को कार्रवाई शुरू होने से लेकर अब तक उनका वजन 8 किलो तक कम हो गया है. आम आदमी पार्टी के आरोपों पर तिहाड़ प्रशासन की तरफ से जवाब आया है. तिहाड़ प्रशासन का दावा है कि केजरीवाल को घर का खाना दिया जा रहा है और उनकी सेहत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement