Advertisement

Building Collapse: दिल्ली के पहाड़गंज में इमारत ढही, एक बच्चे की मौत, तीन गंभीर, देखें हादसे का वीडियो

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में गुरुवार रात एक इमारत गिर गई है. इस हादसे में एक बच्चे की जान चली गई. अचानक हुए इस हादसे के बाद मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

पहाड़गंज में गुरुवार रात करीब 8:40 बजे हुआ हादसा पहाड़गंज में गुरुवार रात करीब 8:40 बजे हुआ हादसा
राम किंकर सिंह/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:04 AM IST
  • रात करीब 8:40 बजे हुआ हादसा
  • खन्ना मार्केट के पास गिरी इमारत

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में गुरुवार रात एक इमारत गिर गई है. अचानक हुए इस हादसे के बाद मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. एएनआई के मुताबिक दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि पहाड़गंज के खन्ना मार्केट और द विवेक होटल के पास गुरुवार रात करीब 8:40 बजे एक इमारत ढहने की सूचना मिली. हमने तुरंत दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेज दीं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर मलबे में दबे 1 साढ़े तीन साल के बच्चे, 2 लड़कियों और उनके पिता को बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद आनन फानन में सभी को इलाज के लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीन साल के बच्चे अहमद को मृत घोषित कर दिया. सभी गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज चल रहा है.

नागरिक सुरक्षा (संभागीय वार्डन-पहाड़गंज) से जुड़े सुरेश मलिक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में शुरू कर दिया है. हम एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की मदद ले रहे हैं. जो लोग अंदर दब गए थे, उनको हमने बाहर निकाल लिया है. घायलों के अस्पताल भेजा गया है.

दूसरी मंजिल की छत गिरने से हुआ हादसा

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पहाड़गंज में गिरी चार मंजिला इमारत बहुत जर्जर थी. इस इमारत की पहली मंजिल पर सिर्फ एक ही परिवार रहता था. बिल्डिंग के ग्राउंड प्लोर पर कई दुकानें बनी हुई हैं. शाम को दूसरे मंजिल की छत पहली मंजिल पर गिर गई. हादसे के वक्त परिवार पहली मंजिल पर ही था, जिससे हादसे के बाद मोहम्मद जहर और उनके तीन बच्चे अमजद (3 साल 2 महीने), आरिफा (8 साल) और जरीना (1 साल 2 महीने) मलबे में फंस गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement