Advertisement

दिल्ली: लक्ष्मी नगर इलाके में ढही तीन मंजिला इमारत, 4 लोग घायल

इमारत ढहने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस और दमकल को देकर राहत एंव बचाव कार्य शुरू किया. मलबे से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया जबकि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

3 मंजिला इमारत ढही 3 मंजिला इमारत ढही
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में देर रात तीन मंज़िला इमारत ढह गई. इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए. जिनमें से अब तक 4 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. जबकि कुछ लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका है.

बताया जा रहा है कि इमारत ढहने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस और दमकल को देकर राहत एंव बचाव कार्य शुरू किया. मलबे से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया जबकि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

इलाके के लोगों का आरोप है कि इमारत काफी पुरानी और खस्ताहाल थी. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर नगर निगम में शिकायत भी की जा चुकी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement