Advertisement

दिल्लीः बिल्डिंग गिरी, बगल के लॉन में बैठे बुजुर्ग की दबने से मौत

साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज एनक्लेव में चार मंजिला बिल्डिंग की दीवार पड़ोस में अपने लॉन में बने हट के नीचे बैठे बुजुर्ग पिता, नौजवान बेटे और उनके पालतू कुत्ते के ऊपर अचानक भरभरा कर गिर गई. इसमें घायल बुजुर्ग की मौत हो गई.

बिल्डिंग गिरने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत बिल्डिंग गिरने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • वसंत कुंज एनक्लेव में चार मंजिला बिल्डिंग गिरी
  • बगल के लॉन में बैठे बुजुर्ग और उनका बेटा दबा
  • घायल बेटे का अस्पताल में चल रहा है इलाज

साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज एनक्लेव में चार मंजिला बिल्डिंग की दीवार पड़ोस में अपने लॉन में बने हट के नीचे बैठे बुजुर्ग पिता, नौजवान बेटे और उनके पालतू कुत्ते के ऊपर अचानक भरभरा कर गिर गई. इसमें घायल बुजुर्ग की मौत हो गई. 

अचानक हुए इस हादसे में कुत्ते की मौके पर मौत हो गई जबकि 70 वर्षीय बुजुर्ग प्रताप सिंह तंवर को अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 28 साल के सिद्धार्थ का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच के बाद FIR दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

माना जा रहा है कि लालची बिल्डर ने बिल्डिंग में खराब सामान का इस्तेमाल किया था जिससे वो गिर गई. इसमें बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि नौजवान बेटा अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रहा है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सोमवार 16 नवंबर शाम 6:55 पर एक बच्चा लॉन की ओर साइकिल लेकर बढ़ता है. फिर कुछ आवाज सुन घबरा कर पीछे आता ही है कि जबरदस्त आवाज के साथ दीवार गिरती है. चारों ओर धूल-मिट्टी का गुब्बार छा जाता है. दो लोग हादसे वाली जगह की ओर बचाने के लिए दौड़ते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

इमारत के गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि मौके पर अफरातफरी मच गई. घायल बुजुर्ग और उनके बेटे को लोगों ने फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रताप सिंह तंवर को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद MCD और अन्य जांच एजेंसी से बिल्डिंग में लगे मैटेरिल की जांच करवाई जा रही है. साथ ही आगे की जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement