Advertisement

दिल्ली के बुराड़ी में गिरी अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग, 12 लोग रेस्क्यू, 8 अब भी दबे होने की आशंका, एक बच्ची की मौत

दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभराकर गिरी गई. मलबे में 20 लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने 12 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाल लिया है.

बुराड़ी में गिरी बिल्डिंग. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया) बुराड़ी में गिरी बिल्डिंग. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभराकर गिरी गई. मलबे में 20 लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने 12 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाल लिया है. वहीं इस घटना में मलवे में दबने के कारण एक 8 साल की एक बच्ची की मौत हो गई है.

Advertisement

दिल्ली फायर चीफ ने बताया कि सोमवार शाम को करीब सात बजे बुराड़ी स्थित ऑस्कर स्कूल के पास चार मंजिला इमारत जेएचपी हाउस के ढहने के संबंध में सूचना मिली. मलबे में 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. टीम ने अब तक 8 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है.

उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये 250 गज की चार मंजिला बिल्डिंग थी. ये एक अंडर कंस्ट्रक्शन थी बिल्डिंग थी.

ये घटना बेहद दुखद है. बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें. स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement