Advertisement

MCD को नहीं मिली पुलिस फोर्स, दिल्ली में 8 मई तक नहीं चलेगा बुलडोजर

Bulldozer in Delhi: दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के लिए जो MCD का एक्शन चल रहा है, उसको फिलहाल 8 मई तक रोक दिया गया है. ऐसा दिल्ली पुलिस की सुरक्षा नहीं मिलने की वजह से किया गया.

दिल्ली में कल तुगलकाबाद में बुलडोजर चला था दिल्ली में कल तुगलकाबाद में बुलडोजर चला था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • शाहीन बाग मेन रोड से 9 मई को अतिक्रमण हटाया जाएगा
  • बुधवार को तुगलकाबाद में बुलडोजर से एक्शन हुआ था

Bulldozer in Delhi: दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के लिए जो बुलडोजर चलाया जा रहा था, उसपर फिलहाल 8 मई तक रोक लगा दी गई है. दरअसल, MCD को पुलिस फोर्स नहीं मिलने की वजह से एक्शन टाला गया है. आज शाहीन बाग के आसपास वाले इलाके कालिंदी पार्क में अतिक्रमण हटाया जाना था. यह इलाके शाहीन बाग पुलिस स्टेशन के इलाके में ही पड़ता है.

Advertisement

कार्रवाई 11 बजे शुरू होनी थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. SDMC सूत्रों ने बताया कि हमने सभी तैयारियां कर ली थीं लेकिन सुरक्षा के लिए जो पुलिस फोर्स चाहिए थी वह नहीं मिली लेकिन अतिक्रमण हटाने का काम आज नहीं किया जाएगा. अब यह काम 8 मई के बाद होगा.

बता दें कि अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कार्रवाई कर रहा है. बताये गए प्लान के मुताबिक, बुधवार को तुगलकाबाद के एमबी रोड के आसपास करणी शूटिंग रेंज इलाके में अतिक्रमण हटाया गया था.

स्थानीय लोग दक्षिण दिल्ली नगर-निगम की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि उनकी दुकानें यहां 15 साल से थीं. अब नगर निगम अचानक उन्हें तोड़ दिया है.

कहां-कहां चलना है बुलडोजर?

  • 4 मईः एमबी रोड पर करणी सिंह शूटिंग रेंज के आसपास
  • 5 मईः कालिंदी कुंज मेन रोड पर कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन तक (एक्शन पर फिलहाल रोक)
  • 6 मईः श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप तक
  • 9 मईः शाहीन बाग मेन रोड (जी-ब्लॉक) और जसोला कनल से कालिंदी कुंज पार्क तक
  • 10 मईः न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के गुरुद्वारा रोड पर बौद्ध धर्म मंदिर और उसके आसपास
  • 11 मईः लोधी कॉलोनी के मेहर चंद मार्केट, साईं बाबा मंदिर और जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के पास
  • 12 मईः धीरसेन मार्क, इस्कॉन मंदिर रोड, कालका देवी मार्ग और उसके आसपास
  • 13 मईः खड्डा कॉलोनी और उसके आसपास.

इससे पहले साउथ दिल्ली नगर निगम ने 27 अप्रैल को भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था. इस दौरान सभी चार जोन में अस्थाई निर्माणों को हटाया गया था. इसके अलावा अवैध होर्डिंग और सड़क के किनारे खड़े वाहनों को भी जब्त किया गया था. तब करीब 5 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था.

Advertisement

साउथ दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के उस पत्र के बाद चलाया था जिसमें उन्होंने दक्षिण और पूर्व नगर निगम को रोहिंग्या, बांग्लादेशी और अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी.

जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा के बाद वहां भी बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया था. हालांकि, तब कार्रवाई बहुत ज्यादा लंबी नहीं चल सकी थी क्योंकि इसपर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश आ गया था. कोर्ट ने फिलहाल जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर स्टे लगाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement