Advertisement

बुराड़ी बिल्डिंग हादसा: अब तक 8 साल की बच्ची समेत 5 की मौत, 12 घायल

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 5 मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है. इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जबकि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव कार्य अभी जारी है.

अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत गिरने से कई की मौत अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत गिरने से कई की मौत
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कौशिक एनक्लेव के पास सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. यहां 5 मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जिसमें एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है. इस घटना में करीब 12 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद पुलिस, दमकल विभाग और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. मलबे से अब तक 12 लोगों को जिंदा निकाला गया है. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बनथिया ने बताया कि बचाव अभियान रातभर जारी रहेगा. इमारत गिरने के कारणों के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. इसे लेकर एमसीडी जांच करेगी.

Advertisement

5 मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत गिरी

बताया जा रहा है कि यह इमारत पिछले एक साल से निर्माणाधीन थी और इसमें फिनिशिंग का काम चल रहा था. मजदूर, जो इस इमारत में काम कर रहे थे, वहीं पास के खाली इलाके में बने किराए के कमरों में रह रहे थे. हादसे के वक्त पूरा मलबा उन्हीं कमरों के ऊपर गिर पड़ा, जिससे बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए.

8 साल की बच्ची समेत 5 की मौत 

घटनास्थल पर अब भी मलबा हटाने का काम चल रहा है और कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं, जबकि घायलों का इलाज जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement