Advertisement

Delhi Burger King Murder: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, शूटरों को लाने और छोड़ने का किया था काम

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बर्गर किंग आउटलेट में अमन नाम के युवक की हत्या मामले में एक आरोपी को रोहिणी से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी शूटरों को मेट्रो स्टेशन से मौके तक लाया था और वारदात को अंजाम देने के बाद वह उन्हें सुरक्षित लेकर भी गया था.

बर्गर किंग मर्डर मामले में एक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो) बर्गर किंग मर्डर मामले में एक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग आउटलेट के भीतर चंद सेकंड में अमन के शरीर में 30 से ज्यादा गोलियां मारने वाले शूटर तक तो पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है. लेकिन उन शूटर को बर्गर किंग तक पहुंचने वाले आरोपी विजेंद्र को दिल्ली पुलिस ने रोहिणी से ही गिरफ्तार करने में कामयाब रही.   

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी मनोज सी के मुताबिक विजेंद्र ने मेट्रो स्टेशन से दोनों शूटर को पिक किया फिर वारदात को अंजाम देने के बाद जब दोनों बाहर आए तो उन्हें मेट्रो स्टेशन तक भी छोड़ा. जब बर्गर किंग में दोनों आरोपी अमन पर गोलियां चला रहे थे तो उसे वक्त विजेंद्र बाहर कार में बैठकर इनका इंतजार कर रहा था. 

Advertisement

बर्गर किंग मर्डर मामले में 1 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक विजेंद्र के पास हथियार थे और वह बर्गर किंग के बाहर खड़े होकर यह देख रहा था कि कहीं पुलिस या अमन का कोई साथी वहां न पहुंच जाए. अगर कोई आता तो वो कवर फायर अपने साथियों को बाहर निकालता.  

18 जून को दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के बर्गर किंग आउटलेट में रात करीब साढ़े 9 बजे दो बदमाशों ने अमन नाम के शख्स को गोलियों से भून दिया था. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और उसके भाई नवीन बाली ने ली थी. पुलिस के मुताबिक ये हत्या एक पुरानी दुश्मनी के चलते अंजाम दी गई थी. 

पुलिस को अनु समेत दो शूटरों की तलाश 

जिस तरीके से अमन को एक रेस्टोरेंट के अंदर उसे वक्त 30 से ज्यादा गोलियां मारी गई जब उसे रेस्टोरेंट में कई परिवार बच्चे मौजूद थे उससे इलाके में दहशत फैल गई थी. इसके बाद लोकल पुलिस से जांच लेकर स्पेशल सेल को केस ट्रांसफर कर दिया गया था. घटना के बाद से पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है. 

Advertisement

स्पेशल सेल के एडिश्नल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि राजौरी गार्डन में हुए शूटआउट में शामिल एक आरोपी दिल्ली के रोहिणी इलाके में आने वाला है. इसी सूचना के आधार पर सेल की टीम ने ट्रैप लगाया और विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली थी हत्या की जिम्मेवारी

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार विजेंद्र ने साल 2018 मे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के साथ मिलकर एक चश्मदीद की हत्या की थी. इतना ही नहीं स्पेशल सेल ने कुछ समय पहले फरीदाबाद में विजेंद्र को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया था.

इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस को तीन लोगों की तलाश है, जिनमें दो शूटर और अमन को हनीट्रैप के जरिए बर्गर किंग तक लाने वाली अनु की. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जांच में उन्हें यह पता लगा है कि अनु सोशल मीडिया के जरिए हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement