Advertisement

दिल्ली: CAA पर प्रदर्शन जारी, मेट्रो सेवा बहाल, सभी स्टेशन खुले

नागरिकता संशोधन कानून पर राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है. एनसीआर के सभी स्कूल शनिवार को बंद हैं. रविवार को होने वाली टीईटी की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. वहीं, दिल्ली मेट्रो ने सभी स्टेशनों पर सेवाएं बहाल कर दी हैं, जिससे दिल्लीवासियों को आज काफी राहत पहुंची है.

दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सामान्य रूप से संचालित (फाइल फोटो) दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सामान्य रूप से संचालित (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

  • दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सामान्य रूप से शुरू
  • सभी स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट खोले गए

नागरिकता संशोधन कानून पर राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है. एनसीआर के सभी स्कूल शनिवार को बंद हैं. रविवार को होने वाली टीईटी की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. वहीं, दिल्ली मेट्रो ने सभी स्टेशनों पर सेवाएं बहाल कर दी हैं, जिससे दिल्लीवासियों को आज काफी राहत पहुंची है.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो ने शनिवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि सभी स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही यह भी कहा गया कि सभी स्टेशनों में सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून पर जारी प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो के चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, जामा मस्जिद, लाल किला, जाफराबाद, जामिया सहित कई स्टेशन बंद थे.

वहीं, इससे पहले गुरुवार को प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया था. डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही बंद कर दी थी. इन स्टेशन पर मेट्रो ट्रेनें भी नहीं रुक रही थीं.

गुरुवार को जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार शाहीन बाग, मुनिरका, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट, बाराखंभा, वसंत विहार और मंडी हाउस मेट्रों स्टेशन बंद कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement