Advertisement

दिल्ली विधानसभा में कल पेश होगी दूसरी CAG रिपोर्ट, हेल्थ सेक्टर की अनियमितताओं का होगा जिक्र?

सूत्रों ने बताया कि कल यानी शुक्रवार को विधानसभा में एक और सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी. इस रिपोर्ट में दिल्ली के हेल्थ सेक्टर की अनियमितताओं का जिक्र होगा. इससे पहले 25 फरवरी को शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसमें भारी गड़बड़ियों की बात सामने आई थी.

कल विधानसभा में पेश होगी CAG की दूसरी रिपोर्ट. कल विधानसभा में पेश होगी CAG की दूसरी रिपोर्ट.
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को और CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि ये रिपोर्ट दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ऑडिट रिपोर्ट होगी. इससे पहले दिल्ली शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई थी, जिससे पीएसी के पास भेज दिया गया है.

सूत्रों ने बताया कि कल यानी शुक्रवार को विधानसभा एक और सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी. इस रिपोर्ट में दिल्ली के हेल्थ सेक्टर की अनियमितताओं का जिक्र होगा. ये रिपोर्ट सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं 2024 पर आधारित होगी.

Advertisement

इससे पहले 25 फरवरी को शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर पेश की गई थी. इस रिपोर्ट में बताया गया कि आखिर कैसे नई शराब नीति के जरिए दिल्ली को दो हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया था कि आबकारी नीति में कई अलग-अलग छूट दी गई थीं, जिसकी वजह से नियमों का उल्लंघन हुआ है और दिल्ली को भारी नुकसान झेलना पड़ा.

PAC को दी शराब घोटाले की कैग रिपोर्ट

कैग की इस रिपोर्ट के जांच के लिए गुरुवार को पीएसी को सौंप दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कमेटी को तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सदन के सामने पेश करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पहली कार्रवाई के तौर पर विधानसभा सचिवालय को निर्देश दिए गए हैं कि CAG रिपोर्ट की प्रतियां संबंधित विभागों को तुरंत भेजी जाएं, ताकि उनकी टिप्पणियां और जवाब समय पर प्राप्त हो सके.

Advertisement

क्या है पीएसी

पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) भारत सरकार के राजस्व और व्यय का ऑडिट करने के उद्देश्य से भारत की संसद द्वारा गठित संसद के चयनित सदस्यों की एक समिति है. राज्यों के विधानसभा में भी पीएसी गठन के लिए यही प्रक्रिया अपनाई जाती है. किसी विधानसभा द्वारा गठित पीएसी में सदस्यों के तौर पर पक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement