Advertisement

गाना बदलते समय आउट ऑफ कंट्रोल हुई कार, पार्टी से लोट रहे एक छात्र की मौत, दो घायल

पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह हुंडई वेन्यू कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों के छात्र हैं. ये सभी गुरुग्राम के एक पब में बर्थडे की पार्टी से लौट रहे थे. पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि कार तेज गति से चलाई जा रही थी और ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, जिससे दुर्घटना हुई.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

दिल्ली में राजघाट के पास गुरुवार सुबह 6 बजे हुए कार हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, छात्र की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मी नगर का रहने वाला 19 साल का बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट अश्विनी मिश्रा अपना जन्मदिन मनाने के लिए शादीपुर से 1 हजार 500 रुपये में एक कार किराए पर ली. फिर अपने चार दोस्तों अश्वनी पांडे, केशव, कृष्ण और उज्जवल को साथ लिया. इसके बाद सभी पांचों दोस्त गुड़गांव के एक पब में पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम से बर्थडे सेलिब्रेट कर लौट रहे DU के छात्रों का दिल्ली में एक्सीडेंट, रेलिंग से टकराई कार

वापसी में अश्विनी ने केशव और कृष्णा को रास्ते में उतार दिया. जब वह गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर पहुंचा उस वक्त सुबह के 6:00 बजे रहे थे. जानकारी के मुताबिक, अश्विनी मोबाइल से गाना बदलने की कोशिश कर रहा था. इसी वक्त उसका ध्यान ड्राइविंग से हटा और गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गया. फिर उसकी कार सड़क के किनारे रेलिंग से जा भिड़ा.

Advertisement

'सभी गुरुग्राम से बर्थडे की पार्टी से लौट रहे थे'

इस हादसे में अश्वनी मिश्रा और अश्वनी पांडे गंभीर रूप से घायल है, जिनका एलएनजेपी हॉस्पिटल में इलाज जारी है. वहीं, छात्र उज्जवल की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह हुंडई वेन्यू कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों के छात्र हैं. ये सभी गुरुग्राम के एक पब में बर्थडे की पार्टी से लौट रहे थे.

पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि कार तेज गति से चलाई जा रही थी और ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, जिससे दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि यह घटना शांति वन से गीता कॉलोनी जाने वाली सड़क पर हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement