Advertisement

निजामुद्दीन स्टेशन की तरफ जाने का है प्लान... तो अगले 20 दिनों तक रखें इन बातों का ध्यान

दिल्ली-एनसीआर से अगर किसी को निजामुद्दीन स्टेशन की तरफ जाना है या वहां से वापस लौटने का प्लान है तो पुलिस की मरम्मत के कारण शुरू हो रहे डायवर्जन के बारे में जान लेना जरूरी है. 28 अप्रैल से शुरू हो रहा डायवर्जन अगले 20 दिनों तक प्रभारी रहने वाला है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

अगर आपको किसी भी काम से अगले 20 दिनों तक हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की तरफ जाना है तो आपको 28 अप्रैल से शुरू हो रहे डायवर्जन के बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्योंकि मालूम न होने पर आपको भयानक ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है.

दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक बारापुला नाले पर बने पुल से होकर निजामुद्दीन स्टेशन की ओर जाने वाला रास्ता 28 अप्रैल से अगले 20 दिनों के लिए बंद रहेगा. इस रास्ते पर मरम्मत का काम होना है.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे 28 अप्रैल से बताए गए रास्तों का ही उपयोग करें. ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से बचा जा सके. पुलिस ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए इलाके में तैनात ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों के लिए भी इडवाइजरी जारी की है.

निजामुद्दीन की तरफ जाने वालों के लिए ये एडवाइजरी

दिल्ली की यातायात पुलिस के मुताबिक नीला गुंबद से निजामुद्दीन स्टेश की तरफ जा रहे यात्रियों को निक्कू चौक और राजदूत ट्रैफिक सिग्नल से होते हुए आना होगा. उन्हें प्रीत पैलेस होटल के पास बाएं मोड़ से विपरीत दिशा वाला कैरिजवे लेना होगा.

निजामुद्दीन की तरफ से आने वालों के लिए ये एडवाइजरी

इसके साथ ही निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से नीला गुंबद की तरफ जाने वाले यात्रियों को निजामुद्दी पुलिस पोस्ट पर ट्रैफिक सिग्नल और नाले से दाएं मुड़ना होगा. उन्हें पहले मथुरा रोड टी-प्वाइंट पर पहुंचना होगा और फिर सर्विस रोड में नीला गुंबद की ओर दाएं मुड़ना होगा. इसके बाद उन्हें ट्रैफिक सिग्नल से नीला गुम्बद की ओर मथुरा रोड का मुख्य मार्ग लेना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement