Advertisement

एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस, दुबई से दिल्ली आया था प्लेन... जांच में जुटी पुलिस

एयर इंडिया के मुताबिक ये कारतूस दुबाई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट की एक सीट की पॉकेट में मिला है. हालांकि अभी ये पता नहीं लगा है कि कारतूत फ्लाइट में कैसे पहुंचा. इसको लेकर एयर इंडिया की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

एयर इंडिया की फ्लाइट में कारतूस मिलने का मामला सामने आया है (फाइल फोटो) एयर इंडिया की फ्लाइट में कारतूस मिलने का मामला सामने आया है (फाइल फोटो)
अमित भारद्वाज/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

देश में लगातार फ्लाइटों को मिल रही बम की झूठी धमकियों के बीच एयर इंडिया की एक फ्लाइट में कारतूस मिलने का मामला सामने आया है. एयर इंडिया के मुताबिक ये कारतूस दुबाई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट की एक सीट की पॉकेट में मिला है. हालांकि अभी ये पता नहीं लगा है कि कारतूत फ्लाइट में कैसे पहुंचा. इसको लेकर एयर इंडिया की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

Advertisement

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को दुबई से दिल्ली आने के बाद फ्लाइट AI 916 की एक सीट की पॉकेट में एक कारतूस मिला था. हालांकि इससे किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची और सभी यात्रियों को लैंडिंग के बाद सुरक्षित उतार लिया गया था. एयर इंडिया द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. मामले की जांच चल रही है और जांच आगे बढ़ने पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी.

बता दें कि 26 अक्टूबर से पहले के 13 दिनों में भारतीय एयरलाइंस की 300 से अधिक फ्लाइट्स को बम की धमकियों की झूठी सूचना मिली थी. अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की गईं. अकेले 22 अक्टूबर को इंडिगो और एयर इंडिया की 13-13 उड़ानों सहित लगभग 50 उड़ानों को धमकियां मिलीं. 

Advertisement

इस संबंध में कथित रूप से शामिल 35 वर्षीय एक व्यक्ति को नागपुर पुलिस के समक्ष पेश होने के बाद गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव निवासी जगदीश श्रीम उइके ने बताया कि शहर की पुलिस ने जांच के लिए उनकी उपस्थिति के लिए नोटिस भेजा था, जिसके बाद वह विमान से नागपुर पहुंचे और गुरुवार शाम को आत्मसमर्पण कर दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement