Advertisement

दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत करने वाले युवक पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

वीडियो को ट्विटर पर टैग करते हुए लोग DMRC से भी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस पर डीएमआरसी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि हम यात्रियों से मेट्रो में यात्रा करते समय जिम्मेदारी से व्यवहार करने का अनुरोध करते हैं. यदि अन्य यात्री इस तरह के आपत्तिजनक व्यवहार को देखते हैं, तो उन्हें कॉरिडोर, स्टेशन, टाइम आदि का विवरण देते हुए तुरंत DMRC हेल्पलाइन पर मामले की सूचना देनी चाहिए. 

मेट्रो में अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल हुआ था मेट्रो में अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल हुआ था
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत कहते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आईपीसी की धारा 294 के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि अभी तक आरोपी युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है. बताया जा रहा है कि पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. दरअसल, इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्होंने भी पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की थी.

Advertisement

इस वीडियो को ट्विटर पर टैग करते हुए लोग DMRC से भी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस पर डीएमआरसी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि हम यात्रियों से मेट्रो में यात्रा करते समय जिम्मेदारी से व्यवहार करने का अनुरोध करते हैं. यदि अन्य यात्री इस तरह के आपत्तिजनक व्यवहार को देखते हैं, तो उन्हें कॉरिडोर, स्टेशन, टाइम आदि का विवरण देते हुए तुरंत DMRC हेल्पलाइन पर मामले की सूचना देनी चाहिए. 

दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग ने वीडियो को लेकर पुलिस को नोटिस जारी किया है. DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा, 'वायरल वीडियो में एक शख्स को दिल्ली मेट्रो में बेशर्मी से मास्टरबेशन करते हुए देखा जा सकता है. दिल्ली मेट्रो में इस तरह के अधिक मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके."

Advertisement

चलती मेट्रो में युवक की शर्मनाक हरकत 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे युवक मेट्रो सीट में बैठा है. उसके ठीक बगल में एक लड़की भी बैठी हुई है. आसपास दूसरे यात्री मौजूद हैं. लेकिन इन सबसे बेपरवाह युवक अश्लील हरकत कर रहा होता है. उसकी करतूत देख कुछ यात्री उठकर चले जाते हैं. लेकिन युवक की शर्मनाक हरकत जारी रहती है. घटना के समय वह अपने मोबाइल में वीडियो देखता हुआ नजर आ रहा है. ऐसा लगता है कि जैसे कि वह कोई पोर्न क्लिप देख रहा हो.

ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करने वाले ने बताया कि इसे इंस्टाग्राम से डाउनलोड किया गया था. कम्युनिटी गाइडलाइंस की वजह से वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है. लेकिन डाउनलोड होने के बाद अब ये अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. 

मेट्रो यात्रियों से DMRC ने की थी ये अपील

बता दें कि DMRC के संचालन और रखरखाव अधिनियम एक्ट में धारा-59 के तहत अभद्रता को दंडनीय अपराध माना गया है. इसको लेकर हाल में DMRC ने लोगों से मेट्रो में यात्रा करते समय मर्यादा बनाए रखने की अपील की थी. DMRC ने कहा था कि हम अपने यात्रियों से उस तरह के सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करते हैं, जिसे समाज में स्वीकार किया जाए. यात्रियों को ऐसी कोई ड्रेस नहीं पहननी चाहिए या एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए, जिससे साथी यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे. DMRC ने अपने बयान में यह भी कहा था कि यात्रा करते समय कपड़ों की पसंद व्यक्तिगत मामला है, पर यात्रियों से उम्मीद की जाती है कि वो एक जिम्मेदार नागरिक की तरह आचरण करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement