Advertisement

दिल्ली: फर्जी दस्तावेजों से वोटर आईडी कार्ड बनवाने का मामला, 6 आरोपी गिरफ्तार

शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में दर्ज मतदाता पहचान पत्र धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों पुलिस ने सोमवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाने में एक कंप्यूटर का इस्तेमाल करते थे.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

दिल्ली में फर्जी दस्तावेजों के जरिए वोटर रजिस्ट्रेशन करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने वाले भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने वोटर आईडी कार्ड बनवाने या डेटा में बदलाव के लिए आधार कार्ड और बिजली बिल जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में जालसाजी की थी.

शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में दर्ज मतदाता पहचान पत्र धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों पुलिस ने सोमवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाने में एक कंप्यूटर का इस्तेमाल करते थे.

Advertisement

25 दिसंबर को दर्ज कराई गई पहली शिकायत

गत 25 दिसंबर को ओखला विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी विनोद कुमार ने शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि चार व्यक्तियों ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके वोटर आईडी कार्ड बनाने और एड्रेस में बदलाव के लिए आवेदन किया है. इस संबंध में पुलिस स्टेशन में धारा 336/340 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.

चार दिन बाद दर्ज हुई दूसरी शिकायत

इसके बाद 29 दिसंबर को विनोद कुमार ने इसी तरह की एक और शिकायत दर्ज कराई जिसमें फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके नए मतदाता पंजीकरण के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुए थे. जांच के दौरान, टीम के सदस्यों ने जालसाजी नेटवर्क में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से मामलों की जांच की. 

Advertisement

जालसाजी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

गहन प्रयासों के बाद आरोपियों के ठिकाने का पता लगाया गया और दोनों मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जालसाजी नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक इकट्ठा किए गए सबूत चुनावी पंजीकरण प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए टेक्नोलॉजी और जाली दस्तावेजों के दुरुपयोग का संकेत देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement