Advertisement

'जातिगत जनगणना जनता की मांग...', पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक में बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ध्यान "बेलगाम बेरोजगारी" और "अनियंत्रित महंगाई" से जुड़े मुद्दों पर है. उन्होंने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तहत संविधान पर हमला जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि जाति जनगणना लोगों की मांग है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे.(फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे.(फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को पार्टी महासचिव, राज्य यूनिट चीफ और एआईसीसी के स्टेट इंचार्ज के साथ बैठक की है. बैठक में उन्होंने पार्टी से जुड़े मामलों और चुनाव की तैयारियों के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की.

उन्होंने बैठक में कहा कि कांग्रेस का ध्यान "बेलगाम बेरोजगारी" और "अनियंत्रित महंगाई" से जुड़े मुद्दों पर है और वह इन समस्याओं के इर्द-गिर्द राष्ट्रव्यापी कैंपेन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. इस कैंपेन की जरिए वह लोगों से रुबरु होंगे. खड़गे ने कहा कि सेबी और अडानी के बीच "सांठगांठ के चौंकाने वाले खुलासे" की गहन जांच की जरूरत है.

Advertisement

सरकार SEBI अध्यक्ष का ले इस्तीफा: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "शेयर बाजार में छोटे निवेशकों का पैसा खतरे में नहीं डाला जा सकता. मोदी सरकार को तुरंत सेबी अध्यक्ष का इस्तीफा मांगना चाहिए और इस संबंध में एक जेपीसी का गठन करना चाहिए."

उन्होंने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तहत संविधान पर हमला जारी है.उन्होंने यह भी कहा कि जाति जनगणना लोगों की मांग है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की  मांग को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी. हमारे देशभक्त युवाओं पर थोपी गई अग्निपथ योजना को खत्म किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, "अनियंत्रित बेरोजगारी, अनियंत्रित मुद्रास्फीति और घरेलू बचत में कमी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर हमारा ध्यान है.  गरीब और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात किया गया है."

Advertisement

'ट्रेन डिरेल होना हुई आम बात'

उन्होंने रेलवे सुरक्षा के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि रेलगाड़ियों का पटरी से उतरना आम बात हो गई है. करोड़ों यात्री इससे पीड़ित है. जलवायु संबंधी आपदाएं और ढहता बुनियादी ढांचा भी चिंता का विषय है. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जलवायु संबंधी आपदाएं और ढहता बुनियादी ढांचा भी चिंता का विषय है. "हम इन मुद्दों पर एक राष्ट्रीय अभियान तैयार करेंगे और लोगों के बीच जाएंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement