Advertisement

दिल्ली: घूसखोरी के आरोप में CBI ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया

केहर सिंह को लेकर जांच एजेंसी को पहले से शक था,‍ लिहाजा उन्हें ट्रैक किया जा रहा था.

इंस्पेक्टर केहर सिंह इंस्पेक्टर केहर सिंह
स्‍वपनल सोनल/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने दिल्ली के जनकपुरी थाने के इंस्पेक्टर केहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि धोखाधड़ी मामले में आरोपी एके सिंह ने इंस्पेक्टर को रिश्वत दी थी.

जानकारी के मुताबिक, केहर सिंह को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एके सिंह के खि‍लाफ पुलिस में फर्जी आईएएस अधि‍कारी बनने का मामला दर्ज है. एके सिंह ने फर्जी आईएएस अधि‍कारी बनकर धोखाधड़ी की थी. मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अभी वह जमानत पर रिहा है. सीबीआई का कहना है कि एके सिंह ने मामले को मैनेज करने के लिए ही केहर सिंह को पैसे दिए थे.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि मामले में एके सिंह ने सीबीआई से केहर सिंह की शिकायत नहीं की थी. केहर सिंह को लेकर जांच एजेंसी को पहले से शक था,‍ लिहाजा उन्हें ट्रैक किया जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement