Advertisement

DTC बस खरीद घोटाले की जांच करेगी CBI, AAP पर क्यों भड़के आदेश गुप्ता?

दिल्ली सरकार की डीटीसी बस खरीद में कथित घोटाले की बात सामने आने के बाद सीबीआई जांच की केंद्र ने सिफारिश की है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि डीटीसी बस खरीद घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश, दिल्ली सरकार के पतन की शुरुआत है.

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (फाइल फोटो-PTI)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • DTC बस खरीद पर भड़की सियासत
  • सामने आई कथित धांधली की बात
  • AAP सरकार पर हमलावर BJP

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कथित दिल्ली परिवहन निगम बस घोटाले पर सियासत तेज हो गई है. गृह मंत्रालय ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) से सिफारिश की है कि दिल्ली सरकार द्वारा बसों की खरीद की जांच की जाए. केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमलावर है. 

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार के डीटीसी बस खरीद घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश को अरविंद केजरीवाल सरकार के पतन की शुरुआत समझिए.

Advertisement

आदेश गुप्ता कहा कि दिल्ली की जनता को आज भी अरविंद केजरीवाल का 2013 का बयान याद है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मैं एक भी दागी को विधानसभा में नहीं बैठने दूंगा. पर आज तो पूरी केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. सरकार का मुखिया होने के नाते डीटीसी बस घोटाले के लिए अरविंद केजरीवाल नैतिक रूप से जिम्मेदार हैं. उन्हें अब सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.' 

'बिजली नहीं राघव चाहिए...' लड़की के ट्वीट पर AAP नेता का मजेदार रिप्लाई 

दिल्ली की जनता AAP को नहीं करेगी माफ!

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि सीबीआई जांच का आदेश होना कोई सामान्य बात नहीं है. 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों से जुड़े घोटालों की सीबीआई जांच के आदेश हुऐ थे, पर तब किसी मंत्री पर सीधा आरोप नहीं था. दिल्ली की जनता ने शीला दीक्षित सरकार को माफ नहीं किया और 2013 में सत्ता से बेदखल कर दिया था.

Advertisement

AAP सरकार के कई मंत्रालयों में घोटाला!

उन्होंने कहा कि यह खेद का विषय है कि शीला सरकार के भ्रष्टाचारों को उजागर कर सत्ता पर काबिज हुई केजरीवाल सरकार, आज खुद डीटीसी ही नहीं जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, और समाज कल्याण विभागों में घोटाले कर रही है.

पद से इस्तीफा दें कैलाश गहलोत!

आदेश गुप्ता ने कहा कि आज तो केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत पर बस घोटाला करने के सीधे आरोप हैं. बहुमत के बल पर केजरीवाल सरकार आज बनी रह सकती है, पर आने वाले नगर निगम और विधानसभा चुनावों में जनता आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर देगी. बीजेपी मांग करती है कि सीबीआई जांच से पहले मंत्री कैलाश गहलोत और वे सभी अधिकारी जो इस बस घोटाले से जुड़े रहे हैं, उन्हें पद मुक्त किया जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement