Advertisement

सिसोदिया के घर पहुंची CBI, तो दिल्ली सरकार ने बोला हमला

टॉक टू एके कार्यक्रम को लेकर अनियमितताओं की शिकायत दिल्ली सरकार के विजिलेंस विभाग ने तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग को भेजी थी, जिसे जंग ने सीबीआई जांच के लिए भेज दिया था.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के पहुंचने के बाद आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार ने CBI पर हमला बोला है. डॉक्टर के कार्यक्रम को लेकर सीबीआई का दावा है कि वह दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर शुक्रवार को कुछ सवालों पर स्पष्टीकरण मांगने गई थी, लेकिन दिल्ली सरकार का दावा है कि सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री के घर पर छापा मारा.

Advertisement

टॉक टू एके कार्यक्रम को लेकर अनियमितताओं की शिकायत दिल्ली सरकार के विजिलेंस विभाग ने तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग को भेजी थी, जिसे जंग ने सीबीआई जांच के लिए भेज दिया था. उसी मामले में पूछताछ करने के लिए सीबीआई उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पहुंची. मनीष सिसोदिया के मीडिया एडवाइजर अरुणोदय प्रकाश ने ट्वीट किया कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं, वहीं, सीबीआई सिसोदिया के घर छापे मारने में व्यस्त है.

दिल्ली सरकार के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने सीबीआई की पूछताछ पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि जब टॉक टू एके कार्यक्रम पर एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ, तो CBI बीच में कहां से आ गई? लगता है पिंजरे में बंद तोते को ठीक से जानकारी नहीं दी गई. नागेंद्र शर्मा ने आगे लिखा कि सीबीआई अपने प्रवक्ताओं को गलत जानकारी दे रही है.

Advertisement

टॉक टू एके कार्यक्रम के लिए किसी सलाहकार को नियुक्त नहीं किया गया था. चैलेंज करते हैं कि कोई दिखा दे कि एक भी पैसे का भुगतान किया गया है. जाहिर है इस पूरे घटनाक्रम के बाद अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच तल्खियों का दौर फिर से बढ़ सकता है. इससे पहले CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर में छापेमारी की थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी. राजेंद्र कुमार के दफ्तर में छापेमारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीधे वित्तमंत्री अरुण जेटली को डीडीसीए घोटाले में निशाना बनाया था. जाहिर है कि मौजूदा घटनाक्रम के बाद एक बार फिर दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच आरोपों का दौर शुरू हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement