Advertisement

सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों से बढ़ेंगी सत्येंद्र जैन की मुश्किलें!CBI ने केस चलाने के लिए LG से मांगी मंजूरी

सीबीआई ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के कई अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने जांच की अनुमति मांगी है. इन पर जेल के कई कैदियों और महाठग सुकेश चंद्रशेखर से पैसे की उगाही करने का आरोप है.

और बढ़ सकती हैं सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं सत्येंद्र जैन की मुश्किलें
मुनीष पांडे/सृष्टि ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों पर सीबीआई ने  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन और पूर्व जेल अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ जांच करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल से मंजूरी मांगी है.सत्येंद्र जैन पर सुकेश चन्द्रशेखर सहित विभिन्न "हाई प्रोफाइल कैदियों" से करोड़ों रुपये की उगाही करने का आरोप है.

Advertisement

जैन के खिलाफ मामला चलाने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल वीके सक्सेना से अनिवार्य मंजूरी मांगते हुए सीबीआई ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन डीजी जेल संदीप गोयल और तत्कालीन अतिरिक्त महानिरीक्षक मुकेश प्रसाद की मिलीभगत से दिल्ली की जेलों में उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार और जबरन वसूली रैकेट चलाया जा रहा था.

सीबीआई का आरोप

सीबीआई ने एलजी को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया, 'उन्होंने इसके लिए एक सिंडिकेट के रूप में काम किया.' इसमें कहा गया है कि उसके पास सूचना है कि कि जैन ने कथित तौर पर "जेल के कैदी चन्द्रशेखर से 2018-21 के दौरान विभिन्न किश्तों में खुद या अपने साथियों के माध्यम से संरक्षण राशि के रूप में 10 करोड़ रुपये की उगाही प्राप्त की जिसके बदले में आरामदायक जीवन बिताने के लिए सुकेश को जेल में तमाम सुविधाएं दी गईं.

Advertisement

चन्द्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को धोखा देने के आरोप में यहां एक जेल में बंद हैं. आरोपों में कहा गया है,"गोयल और मुकेश प्रसाद ने जेल के कैदी सुकेश चन्द्रशेखर से भी 12.50 करोड़ रुपये की उगाही की. यह रकम उन्होंने 2019-22 के दौरान विभिन्न किश्तों में खुद या अपने सहयोगियों के माध्यम से सुरक्षा राशि के रूप में प्राप्त की थी, ताकि कैदी सुकेश को जेल में आरामदायक जीवन व्यतीत करने का मौका मिल सके.' सीबीआई ने आरोप लगाया कि तिहाड़ के सेंट्रल जेल-4 के तत्कालीन जेल अधीक्षक राज कुमार गोयल के करीबी सहयोगी थे और उन्होंने चंद्रशेखर से पैसे वसूलने में उनकी सहायता की.

सुकेश ने फिर लिखा पत्र

वहीं सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने उपराज्यपाल से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ की गई अपनी नई शिकायत पर विचार करने का अनुरोध किया है.

सुकेश ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल से समानांतर व्यवस्था चला रहे हैं और पूरा जेल प्रशासन उनकी कठपुतली है. सुकेश का आरोप है कि उसे जेल अधिकारियों द्वारा गंभीर, लगातार, मानसिक दबाव और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है और यह सब पूरी तरह से सत्येन्द्र जैन और अरविंद केजरीवाल के निर्देशों के तहत हो रहा है.

Advertisement

एलजी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों को बेनकाब करने और उनके खिलाफ खड़े होने के कारण उसे भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सुकेश ने मांग की है कि उसे ऐसी जेल में ट्रांसफर किया जाए जिसका नियंत्रण दिल्ली की AAP सरकार के पास ना हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement