Advertisement

दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 100 MT बढ़ा, केंद्र ने कहा- करेंगे हर संभव मदद

दिल्ली को दिए जाने वाले ऑक्सीजन कोटे को बढ़ा दिया गया है, जिसमें अब 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के कोटे को 590 मीट्रिक टन कर दिया गया है. केंद्र सरकार का कहना है कि हम दिल्ली की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • दिल्ली को दिए जाने वाले ऑक्सीजन के कोटे को 100 मीट्रिक टन बढ़ाने का निर्णय लिया
  • 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के कोटे को 590 मीट्रिक टन कर दिया गया

राजधानी दिल्ली में कोरोना बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है. ऐसे में यहां ऑक्सीजन संकट भी गहराता नजर आ रहा है. शनिवार को दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते आठ मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं सरकारी सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को दिए जाने ऑक्सीजन के कोटे को 100 मीट्रिक टन बढ़ाने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि यहां अब 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के कोटे को 590 मीट्रिक टन कर दिया गया है. केंद्र सरकार का कहना है कि हम दिल्ली की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि देश की राजधानी में ऑक्सीजन की किल्लत पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. इस दौरान दिल्ली सरकार ने केद्र सरकार पर अब तक पूरा ऑक्सीजन स्टॉक न पहुंचा पाने का आरोप लगाया. कोर्ट ने केंद्र सरकार पर इस मामले फटकार लगाते हुए कहा कि अगर केंद्र की तरफ से दिल्ली को ऑक्सीजन आवंटित किया गया है तो उसकी सप्लाई की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है. यह सुनवाई बत्रा अस्पताल की तरफ दाखिल की गई अर्जी पर की जा रही है. दरअसल बत्रा अस्पताल ने कोर्ट में जानकारी दी कि आज उनके अस्पताल में ऑक्सीजन न होने पर 8 मरीजों की मौत हो गई. 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के नजदीक पहुंच रही है, फिलहाल कुल आंकड़ा 99,361 है. वहीं दिल्ली में होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा 51,616 है. चिंता की बात ये भी है कि बढ़ते मामलों के बीच अब रिकवरी दर भी घटती जा रही है. अभी दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर घटकर 89.94 फीसदी रह गई है, वहीं संक्रमण दर भी 32.69 फीसदी दर्ज हुआ है.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement