Advertisement

केजरीवाल ने फिर बोला केंद्र पर हमला, नकवी ने लिया आड़े हाथों

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने जेसीए मीटिंग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके आरोपों का जवाब दिया है.

केजरीवाल पर केंद्र ने साधा निशाना केजरीवाल पर केंद्र ने साधा निशाना
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. केजरीवाल और सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि जॉइंट कैडर ऑथोरिटी(जेसीए) मीटिंग में सिसोदिया को जाने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पिछला 44 साल पुराने नियम में बदलाव कर दिया है.

सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार उनके मीटिंग में जाने को लेकर डरी हुई थी, इसलिए नियमों में बदलाव किया गया. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'क्या मोदी सरकार ने सिर्फ मुझे जेसीए मीटिंग में जाने से रोकने के लिए बदला 44 साल पुराना नियम? वो मेरी उपस्थिति से इतने डरे हुए क्यों हैं?'

Advertisement

इसे रीट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा, 'मोदी जी दिल्ली सरकार के सामने बाधाएं पैदा करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.' एक और ट्वीट कर केजरीवाल ने कहा, 'और फिर ये कहते हैं की 'हम' झगड़ा करते हैं. रोज़ सुबह उठकर मोदी जी दिल्ली सरकार के काम में कोई अड़ंगा लगा देते हैं.'

केंद्र का पलटवार
केंद्र सरकार ने केजरीवाल और सिसोदिया के आरोपों का खंडन किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि बदला हुआ नियम दिल्ली सरकार पर लागू नहीं होता क्योंकि दिल्ली राज्य नहीं बल्कि केंद्र शासित प्रदेश में आती है. मंत्रालय ने कहा, 'दिल्ली इसकी सदस्य नहीं है, इसलिए उनका कहना का कोई मतलब नहीं. दिल्ली सरकार में काफी अधिकारी हैं, लेकिन दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी बतौर सदस्य प्रतिनिधित्व करेंगे. उनके नजरिए से नियम में बदलाव किया गया, ये लंबे समय से लागू है.'

Advertisement

मंत्रालय ने आगे कहा, 'जेसीए सभी राज्यों (इस मामले में AGMUT काडर) के प्रतिनिधित्व के लिए है.. अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और गोवा राज्य हैं, जबकि दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है. इसलिए दिल्ली के मंत्री जिस नियम की बात कर रहे हैं, वो उनपर लागू ही नहीं होता.'

नकवी का हमला
संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल नाकामियों का नगाड़ा बजा रहे है. इसकी बजाय उन्हें दिल्ली में काम करना चाहिए. इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा.'

हाल ही में दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय से कहा था कि चीफ सेक्रेटरी की बजाए इस बार मनीष सिसोदिया इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement