Advertisement

कानून-व्यवस्था बनाए रखना केंद्र का काम, दिल्ली में स्कूल के बाहर हुए विस्फोट पर आतिशी ने BJP को घेरा

दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए विस्फोट को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कानून व्यवस्था पर ध्यान देने के बजाय दिल्ली सरकार को परेशान करने पर 90 प्रतिशत ऊर्जा खराब करती है.

File Photo File Photo
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को उत्तरी दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल के बाहर हुए विस्फोट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखना केंद्र की जिम्मेदारी है. लेकिन बीजेपी नेता इसके बजाय अपनी 90 प्रतिशत ऊर्जा दिल्ली सरकार के लिए बाधा उत्पन्न करने में लगाते हैं.

बीजेपी का ध्यान सिर्फ दिल्ली सरकार को परेशान करने में रहता है

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. पुलिस, भूमि और कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन आते हैं. बीजेपी अपनी 90 प्रतिशत ऊर्जा दिल्ली सरकार को परेशान करने में लगाती है. शनिवार को वेलकम इलाके में 60 गोलियां चलीं. वहीं, रविवार को रोहिणी इलाके में एक छोटा विस्फोट हुआ.

यह भी पढ़ें: दिल्ली विस्फोट का आरोपी एनआईए की हिरासत में

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं दिल्ली की ओर से बीजेपी से अपील करती हूं कि उन्हें हमारे कामों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. इसके बजाय उन्हें सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए. 

CRPF स्कूल के पास हुआ धमाका

सीआरपीएफ स्कूल के पास शनिवार को एक जोरदार धमाका सुना गया. धमाके के बाद इमारत के पास के स्थान से धुएं का गुबार उठता देखा गया. यह आवाज स्कूल की दीवार के आसपास से आई और विस्फोट के कारण आस-पास के वाहनों की खिड़कियां टूट गईं. सूत्रों ने बताया कि स्कूल के पास कई दुकानें हैं. ऐसे में तेज आवाज सिलेंडर विस्फोट के कारण भी हो सकती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली विस्फोट: पीड़ितों को 10 लाख रुपये देने के निर्देश

इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस को प्रथम दृष्टया जांच में धमाके में कम तीव्रता वाले विस्फोटक के इस्तेमाल का संदेह है. फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी करने के बाद स्कूल की दीवार के पास एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला है. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना का क्रम जानने और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement