Advertisement

दिल्ली: मारपीट मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

दिल्ली पुलिस ने आप एमएलए अमानतुल्लाह के खिलाफ एक मामले में चार्जशीट फाइल की है. ये मामला 2018 का है. दरअसल 10 अक्टूबर 2018 में दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में एक शख्स ने आप विधायक पर एक शादी समारोह में मारपीट करने और धमकी देने समेत कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई थी.

आप विधायक अमानतुल्लाह खान (फाइल फोटो) आप विधायक अमानतुल्लाह खान (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:57 AM IST

  • आप एमएलए अमानतुल्लाह के खिलाफ चार्जशीट
  • एक शख्स के साथ मारपीट का मामला

दिल्ली पुलिस ने आप एमएलए अमानतुल्लाह के खिलाफ एक मामले में चार्जशीट फाइल की है. ये मामला 2018 का है. दरअसल 10 अक्टूबर 2018 में दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में एक शख्स ने आप विधायक पर एक शादी समारोह में मारपीट करने और धमकी देने समेत कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसी मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की. इस केस में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि 10 अक्टूबर 2018 को अमानतुल्लाह उस शादी में मौजूद थे और पीड़ित के साथ मारपीट की गई थी. दरसअल पीड़ित ने जामिया पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी, अमानतुल्लाह पीड़ित पर उस केस को वापस लेने के लिए पीड़ित को धमका रहे थे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक 10 अक्टूबर 2018 को हजरत निजामुद्दीन थाने में पीसीआर पर एक लड़ाई की सूचना मिली. ये मामला काका नगर का था. जांच में पता चला कि काका नगर के सामुदायिक भवन के बारात घर में एक झगड़ा हुआ था. पता चला कि शिकायतकर्ता एस एम फैजान नाम का शख्स ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा कि वो अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने काका नगर आया था. यहां पर आप विधायक अमानतुल्लाह भी मौजूद थे. शिकायकर्ता का आरोप है कि आप विधायक ने उस पर हमला किया और उसे धमकी दी. शिकायत कर्ता ने कहा कि आप विधायक ने उसे जामिया नगर थाने में दायर केस संख्या 26/2018 को वापस लेने को कहा. इस केस को पीड़ित ने एक दूसरे मामले में अमानतुल्लाह के खिलाफ दर्ज करवाया था.

Advertisement

पीड़ित फैजान की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. जांच में पता चला कि सचमुच में उस दिन शादी हुई थी, पीड़ित को अमानतुल्लाह ने मुकदमा वापस लेने की धमकी दी थी. पुलिस ने अब इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement