Advertisement

Republic Day 2024: दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल, इन रास्तों पर जाने से बचें, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

राजधानी दिल्ली में रिपब्लिक डे परेड की तैयारियां चल रही हैं. 23 जनवरी को यानी आज परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल होना है और इस दौरान कुछ मार्गों पर यातायात सेवा बाधित रहेगी. दिल्ली पुलिस ने 23 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल 23 को गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल 23 को
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

Republic Day 2024 Rehearsals: गणतंत्र दिवस 2024 की फुल ड्रेस रिहर्सल आज 23 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा वाले चौराहे, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी.

दिल्ली पुलिस ने सुबह 09.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक रिहर्सल के लिए चिन्हित मार्गों पर ना जाने की सलाह दी है. सोमवार रात 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर किसी भी तरह के यातायात की इजाजत नहीं होगी. दिल्ली पुलिस द्वारा यात्रियों को परेड मार्गों से बचने और उसके मुताबिक अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है. 

Advertisement

परेड की समाप्ती तक बंद रहेंगे ये सड़क मार्ग

  • विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर यातायात सेवा 22 जनवरी को शाम 6 बजे से परेड की समाप्ती तक सड़क आम लोगों के लिए बंद है.
  • रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर 22 जनवरी को 11 बजे रात से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी.
  • 'सी' हेक्सागन-इंडिया गेट आज 23 जनवरी को सुबह 09.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा.
  • आज 23 जनवरी को 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी. परेड के आवागमन के आधार पर ही यातायात को मुड़ने की अनुमति दी जाएगी.

रेलवे स्टेशन जाने के लिए इन मार्गों का इस्तेमाल करें

Advertisement

दक्षिण दिल्ली से-रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-रिंग रोड राजघाट-रिंग रोड-चौक यमुना बाजार के रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं. एसपी मुखर्जी मार्ग-छत्ता रेल-कौरिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते हैं.

उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक कोई रोक नहीं

अगर आप उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली जा रहे हैं तो आप आसानी से जा सकते हैं क्योंकि यह रूट खुला रहेगा. मसलन, उत्तरी दिल्ली से आप बिना बाधा के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं. फिर भी दिल्ली पुलिस ने सुझाव दिया है कि लोग अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घर से समय से पहले निकलें.

सिटी बसों का टर्मिनेटिंग पॉइंट

1. पार्क स्ट्रीटर.

2. पहाड़ गंज 

3. आरआईए कमला मार्केट

4. दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम)

5. प्रगति मैदान (भैरों रोड)

6. हनुमान मंदिर (यमुना बाजार)

7. मोरी गेट

8. आईएसबीटी कश्मीरी गेट

9. आईएसबीटी सराय काले खां

10. तीस हजारी कोर्ट.

इन मेट्रो स्टेशनों पर बोर्डिंग-डी बोर्डिंग बंद

आज फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा चालू रहेगी. हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से फिर भी कुछ स्टेशनों को चिन्हित किया गया है, जहां रिहर्सल के दौरान बोर्डिंग और डिबोर्डिंग बंद रहेगी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर चढ़ने-उतरने की सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक इजाजत नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement