Advertisement

फैक्ट्री में अवैध तरीके से होता था केमिकल पेंट का मिश्रण, अलीपुर आग हादसे के बाद MCD का बयान

एमसीडी ने कहा कि आग गांव अलीपुर के लाल डोरा आबादी वाले घने रिहायशी इलाके में लगी थी. एमसीडी प्रशानस ने कहा कि जिस संपति में आग लगने की घटना हुई, उसका इस्तेमाल अवैध रूप से केमिकल पेंट के मिश्रण के लिए किया जाता था.

अलीपुर में हुए अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हो गई थी अलीपुर में हुए अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हो गई थी
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

दिल्ली के अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग घायल हैं. इस मामले में दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने बताया कि नरेला जोन के अलीपुर वार्ड स्थित अलीपुर में खसरा नंबर 894 की संपति में आग लगने की घटना हुई थी. इसे देखते हुए जल्द ही जोनल अधिकारी मौके पर पहुंचे. आग गांव अलीपुर के लाल डोरा आबादी वाले घने रिहायशी इलाके में लगी थी. एमसीडी प्रशानस ने कहा कि जिस संपति में आग लगने की घटना हुई, उसका इस्तेमाल अवैध रूप से केमिकल पेंट के मिश्रण के लिए किया जाता था.

Advertisement

घटनास्थल पर आसपास के लोगों ने बताया कि हाल ही में यहां केमिकल पेंट मिश्रण शुरू किया गया था. एमसीडी ने बताया कि सड़क लगभग 10 से 12 फीट चौड़ी थी, जिस पर यह फैक्ट्री थी. एनडीआरएफ और पुलिसकर्मियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद थी. फायर ब्रिगेड ने रात करीब आठ बजे आग पर काबू पा लिया था. 

बता दें कि अलीपुर मार्केट में एक पेंट फैक्ट्री में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई थी. बेहद संकरे इलाके में स्थित इस पेंट फैक्ट्री में हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे, जो आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए. आसपास की दुकानें और कुछ घर भी आग की चपेट में आ गए थे. फैक्ट्री का संचालन सोनीपत के रहने वाले अखिल जैन पुत्र अशोक जैन द्वारा किया जा रहा था. 

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इलाके का दौरा किया और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. केजरीवाल ने आगे कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी के परिवारजनों को दिल्ली सरकार की तरफ से 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा जो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, उनकों दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से झुलसे लोगों को 20-20 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, जबकि दो लोग मामूली रूप से झुलस कर घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement