Advertisement

कोरोना संकटः दिल्ली में छठ पूजा पर सियासी लड़ाई, जानें किस दल का क्या है स्टैंड

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पर्व न मनाने के सरकार के आदेश पर सियासत जारी है. दिल्ली सरकार ने कोरोना के तेजी से प्रसार के मद्देनजर लोगों से घर में छठ मनाने की अपील की है और सार्वजनिक स्थानों पर इसके लिए पाबंदी का आदेश जारी किया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सहित कई छठ पूजा समितियां इसका विरोध कर रही हैं. यहां तक कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की नरेला वार्ड की समिति ने छठ पर्व पर पाबंदी हटाए जाने को लेकर प्रस्ताव भी पास किया है.

दिल्ली में छठ पूजा पर सियासी लड़ाई (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली में छठ पूजा पर सियासी लड़ाई (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने बंदिश का किया विरोध
  • उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने प्रस्ताव किया है पास
  • मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पर्व न मनाने के सरकार के आदेश पर सियासत जारी है. दिल्ली सरकार ने कोरोना के तेजी से प्रसार के मद्देनजर लोगों से घर में छठ मनाने की अपील की है और सार्वजनिक स्थानों पर इसके लिए पाबंदी का आदेश जारी किया है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सहित कई छठ पूजा समितियां इसका विरोध कर रही हैं. यहां तक कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की नरेला वार्ड की समिति ने छठ पर्व पर पाबंदी हटाए जाने को लेकर प्रस्ताव भी पास किया है.

Advertisement

इस मुद्दे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को कोरोना के समय इस तरह की राजनीति करना शोभा नहीं देता. यह ओछी राजनीति लगती है. मैं एक नागरिक के रूप में, एक सरकार के रूप में यह कहना चाहूंगा कि इस समय कोरोना है. हमने कोरोना से बचने के लिए स्कूल बंद रखे हैं, शादियों में ज्यादा लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगाया है. अब ऐसे में अगर हमारे घर की महिलाएं छठ पर्व के मौके पर पानी में जाकर खड़ी होंगी तो उनको कोरोना हो सकता है. यह अप्रत्याशित समय है तो हमें कुछ ना कुछ महत्वपूर्ण कदम लेने पड़ेंगे.

दिल्ली सरकार की पांबदी के खिलाफ बीजेपी के रुख की स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी आलोचना की है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि छठ पूजा में सबको एक साथ तालाब में उतरना होता है. अगर 5 लोग पॉजिटिव हुए तो सब पॉजिटिव हो जाएंगे. इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकते. बीजेपी को हर चीज़ पर सवाल उठाने की आदत है.

Advertisement

बीजेपी ने चुनाव से जोड़ा

मनोज तिवारी सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने से रोकने के फैसले पर लगातार दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को निशाना बना रहे हैं. यहां तक कि मनोज तिवारी ने इस मामले को बिहार चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनावों से भी जोड़ दिया.  मनोज तिवारी ने कहा कि अभी अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में छठ पूजा पर अटैक कर दिया है. आज मंदिर-मस्जिद, सप्ताहिक बाजार सब खुले हैं, शराब की दुकानें खोल रही हैं, लेकिन छठ नहीं मनाने नहीं दिया जाएगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश और खासकर बिहार में हार से नाराज हैं.

मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार यूपी की हार के चलते केजरीवाल छठ पर अटैक किये हुए हैं. इसलिए मेरी अरविंद केजरीवाल से गुजारिश है कि ऐसा ना करें. क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का पालन छठ की पूजा में सबसे अधिक किया जाता है. दिल्ली में छठ पूजा को नियंत्रित करके नियमों के तहत मनाने की छूट देनी चाहिए.

हाई कोर्ट ने सरकार के फैसले को रखा बरकरार

बहरहाल, दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में घाटों पर छठ पूजा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट का कहना है कि याचिकाकर्ता दिल्ली में कोरोना की स्थिति से अनभिज्ञ हैं. कोर्ट ने कहा कि किसी भी धर्म के त्योहार-पर्व को मनाने के लिए आपको सबसे पहले जीवित रहना होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement