Advertisement

छावला गैंगरेपः आरोपियों की रिहाई के बाद खौफ में पीड़िता का परिवार, DCP से लगाई सुरक्षा की गुहार

दिल्ली के चर्चित छावला गैंगरेप केस में सजायाफ्ता तीन दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया था. छावला गैंगरेप के दोषियों के बरी होने और उनकी रिहाई के बाद अब पीड़िता के परिजनों को अपनी जान की चिंता सताने लगी है. पीड़िता के परिजनों ने दिल्ली पुलिस के डीसीपी से मुलाकात कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

छावला की पीड़िता के परिजनों को सता रहा डर (फाइल फोटो) छावला की पीड़िता के परिजनों को सता रहा डर (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

दिल्ली का छावला गैंगरेप केस फिर से चर्चा में है. छावला में 19 साल की लड़की से गैंगरेप के मामले में दोषी करार दिए गए सजायाफ्ता कैदियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सजायाफ्ता कैदियों को बरी कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सजायाफ्ता तीन कैदियों को रिहा करने के भी आदेश दिए थे.

Advertisement

आरोपियों की रिहाई के बाद अब पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को लेकर चर्चा छिड़ गई है. पीड़ित परिवार ने एक NGO के माध्यम से सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. पीड़िता के परिजनों ने डिप्टी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़िता के परिजनों ने दिल्ली पुलिस को ये जानकारी दी है कि उन्हें राहुल, रवि और अनिल से खतरा है.

पीड़िता के परिजनों की अर्जी पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि थ्रेट असेसमेंट किया जा रहा है. थ्रेट असेसमेंट के बाद ही पीड़िता के परिजनों को सुरक्षा देने या न देने को लेकर फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पीड़िता के परिवार को उच्च स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए थे. दिल्ली महिला आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किए जाने के बाद अब पीड़िता के परिजनों ने भी एक एनजीओ के जरिए सुरक्षा की मांग कर दी है.

क्या है पूरा मामला

साल 2012 में दिल्ली के छावला इलाके में 19 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. युवती के साथ गैंगरेप के बाद उसकी आंखों में तेजाब डाला गया था और गुत्पांगों में कांच की बोतल डालने के साथ ही उसे सिगरेट और लोहे की रॉड से जलाया भी गया था. इस मामले में युवती के तीन पड़ोसियों पर आरोप लगा था. आरोपियों को साल 2014 में निचली अदालत ने दोषी करार दिया और उन्हें मौत की सजा सुना दी.

निचली अदालत के फैसले को सजायाफ्ता कैदियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस मामले को दुर्लभ केस बताया और निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा. इसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच और ट्रायल को लेकर नाराजगी जताई. कोर्ट ने अपर्याप्त सबूत और अनुचित जांच का हवाला देते हुए इस मामले में सजायाफ्ता तीनों कैदियों को बरी कर दिया और रिहा करने के आदेश दिए. तीनों आरोपी रिहा हो चुके हैं जिसके बाद अब पीड़िता के परिवार को अपनी जान की चिंता सता रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement