Advertisement

केजरीवाल सरकार के 3 साल पूरे, BJP का जोरदार प्रदर्शन

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के 3 साल पूरे होने पर जहां आप पार्टी जश्न मना रही थी तो मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

भाजपा का विरोध-प्रदर्शन भाजपा का विरोध-प्रदर्शन
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

दिल्ली में आप आदमी पार्टी की सरकार के 3 साल पूरे होने पर दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के पास जोरदार प्रदर्शन किया.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं नें मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ता चंदगीराम अखाडे़ पर एकत्र हुए, जहां सबसे पहले मनोज तिवारी और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता के अलावा तीनों   महामंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Advertisement

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए मनोज तिवारी के साथ सीएम मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च शुरू किया. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भारी भरकम बल तैनात किया था. जैसे ही कार्यकर्ताओं ने बेरिकेड पर चढ़कर सीएम आवास की तरफ जाने की कोशिश शुरू की तो कार्यकर्ताओं वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जिससे मनोज तिवारी सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए. इनमें से एक को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि 3 साल की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को 30 साल पीछे धकेल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री और अधिकारी एक-दूसरे के बैंक खातों के माध्यम से लूट का खेल खेल रहे हैं. केजरीवाल सरकार की पहचान सतेन्द्र जैन का भ्रष्टाचार बन गया है और यही वजह है कि केजरीवाल जनता के बीच नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के बीच सरकार की सालगिरह मना रहे हैं.

Advertisement

श्वेत पत्र जारी करेगी बीजेपी

बीजेपी पूरे एक हफ्ते तक केजरीवाल सरकार के खिलाफ मुहिम चलाएगी. बुधवार को किए गए प्रदर्शन के बाद अब बृहस्पतिवार को बीजेपी केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरे होने श्वेत पत्र जारी करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement