Advertisement

पीएम से पाकिस्तान संभलता नहीं, दिल्ली पुलिस क्या संभालेंगे: अरविंद केजरीवाल

बुराड़ी में जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं.  बच्चियों के साथ दिल्ली में बलात्कार हो रहे हैं. जनता और विधायक की पुलिस सुनती नहीं है, क्योंकि पुलिस प्रधानमंत्री के अंडर आती है.

अरविंद केजरीवाल (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव) अरविंद केजरीवाल (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव से पहले  प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. उत्तरी पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार को चौपाल का उद्घाटन करने पहुंचे केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य की मांग करते हुए अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसी से नहीं मिलते. मैं 4 साल से टाइम मांग रहा हूं, मुझसे भी नहीं मिले. घर में चोरी हो जाए तो दिल्ली के लोग कहां जाएं? उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम से पाकिस्तान तो संभलता नहीं दिल्ली पुलिस को क्या संभालेंगे.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने इस लोकसभा चुनाव में दिल्ली को पूर्ण राज्य को मुख्य मुद्दा बना लिया है. बुराड़ी में जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दिल्ली में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं.  बच्चियों के साथ दिल्ली में बलात्कार हो रहे हैं. जनता और विधायक की पुलिस सुनती नहीं है, क्योंकि पुलिस प्रधानमंत्री के अंडर आती है. अब हमारे घर में बेटी के साथ कुछ गलत हो जाए तो हम प्रधानमंत्री के पास जाएं क्या?

केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि हमने प्रधानमंत्री को कई बार कहा कि दिल्ली पुलिस हमें दे दो, वो कहते हैं दिल्ली पुलिस मैं चलाऊंगा, लेकिन इनसे पाकिस्तान तो संभलता नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि पहले पाकिस्तान संभाल लो. दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगी तो दिल्ली पुलिस आपके विधायक और मुख्यमंत्री के अंडर आएगी, अगर दिल्ली पुलिस काम नहीं करती है तो जनता विधायक से शिकायत कर सकती है. विधायक के पास पावर होगी कि वो एसएचओ का अगले दिन ट्रांसफर कर दे.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की तारीफ की और जनता से पुलिस के हालात सुधारने का वादा भी किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के कर्मचारी बहुत अच्छे हैं. केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि जैसे सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पताल ठीक किए वैसे ही दिल्ली पुलिस को ठीक करेंगे. दिल्ली पूर्ण राज्य बनते ही ऐसी कानून व्यवस्था लाएंगे कि जब रात को 11 बजे भी बहू-बेटी घर से बाहर निकलेंगी, तो किसी की आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं होगी.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली को अधूरा राज्य बताते हुए कई सवाल खड़े किए हैं. पूर्ण राज्य की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल 1 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास करने वाले थे हालांकि उन्होंने एयर स्ट्राइक केब बाद उपवास स्थगित कर दिया. फिलहाल अपनी जनसभाओं से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और अरविंद केजरीवाल पूर्ण राज्य की मांग जनता के सामने उठाते हुए वोट मांगते नज़र आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement