Advertisement

'लद्दाख के लोगों के करीब आए चीनी सैनिक', Video शेयर कर कांग्रेस ने किया दावा

कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें पार्टी ने दावा किया है कि चीन के सैनिक लद्दाख के लोगों के करीब आए और धमकाया. इस दौरान चरवाहों से चीनी सैनिकों की झड़प भी हुई. कांग्रेस ने कहा है कि सरकार चीन को इस नापाक हरकत के लिए कड़े लहजे में संदेश दे.

कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो. कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

कांग्रेस पार्टी @INCIndia ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि चीनी सैनिक (Chinese soldiers) लद्दाख (Ladakh) के लोगों के करीब आ गए और इस दौरान चरवाहों (shepherds) के साथ उनकी झड़प भी हुई. कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब लद्दाख से एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement

कांग्रेस के X हैंडल पर लिखा गया है कि इस वीडियो में चीन के सैनिक हमारी जमीन पर चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं. चीन के सैनिकों की चरवाहों से झड़प भी हुई. आखिर चीन की हिम्मत कैसे हो रही है? हमारी जमीन पर पैर रखने की इनकी जुर्रत कैसे हुई? क्या इस बार भी PM मोदी चीन को क्लीनचिट देते हुए कहेंगे - कोई घुसा नहीं. सरकार को इस नापाक हरकत पर चीन को कड़े लहजे में संदेश देना चाहिए.

साल 2020 में गलवान में भारत और चीन की सेना के बीच हुई थी झड़प

बता दें कि पहले भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार को निशाने पर लेती रही है. भारत और चीन के बीच तीन साल पहले साल 2020 में झड़प हुई थी. इसके बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दो और झड़पें हुई थीं. इस बात का खुलासा भारतीय सेना के एक कार्यक्रम में बीते दिनों हुआ, जिसमें वीर जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा था.

Advertisement

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में सेना की पश्चिमी कमान ने एक अलंकरण समारोह (investiture ceremony) का आयोजन किया था. कार्यक्रम के दौरान पढ़े गए प्रशस्ति पत्र से सामने आया कि LAC पर भारतीय सैनिकों और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के बीच गलवान के अलावा भी झड़पें हुईं थीं, जिसमें भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement