
गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे यमुना किनारे एक महिला का शव टुकड़ों में मिला है. इन टुकड़ों को अलग अलग प्लास्टिक के बैग पैक किया गया था. ये टुकड़े गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे राजघाट की तरफ मिले हैं.
पुलिस को बुधवार की सुबह करीब सवा नौ बजे लाश की जानकारी मिली थी. जब पुलिस की टीम पहुंची तो उसे पुल के नीचे एक काले रंग की प्लास्टिक के बैग में सिर मिला. बाल लंबे थे इसलिए पुलिस मान के चल रही है कि बॉडी 30 से 35 साल की महिला की है।
जिस जगह पर सिर मिला वहां से तकरीबन पचास मीटर की दूरी पर दूसरे प्लास्टिक के बैग में शव के टुकड़े मिले. पुलिस ने इन टुकड़ों को जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग को भेज दिया है. मौके पर कुछ और सबूत या टुकड़े न हो इसकी जांच के लिए पुलिस ने क्राइम टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर इलाके को पूरी तरह से खंगाला है. पुलिस ने ड्रोन की भी मदद ली है.
इस वक्त बाढ़ के हालात बने हुए हैं. यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, इसलिए नीचे रहने वाले सड़क के किनारे टेंट में हैं. पुल के नीचे का पूरा इलाका खाली पड़ा है. बुधवार की सुबह वहीं पास के रहने वाला एक युवक जब नीचे यमुना की तरफ जा रहा था तब उसकी नजर काले रंग के प्लास्टिक बैग पर पड़ी. जांच करने पर उसमें शव के टुकड़े मिले.
फिलहाल पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि यह पता लग सके कि क्या शव का कोई हिस्सा गायब है. लेकिन एहतियातन पुलिस पूरे इलाके की छानबीन कर रही है. इसके साथ ही पुलिस गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है. मिसिंग पर्सन की जानकारी जुटा रही है.
फिलहाल पुलिस ने कोतवाली थाने में कत्ल का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस को अंदेशा है की हत्या कहीं और की गई फिर लाश को कातिल ने प्लास्टिक के बैग में बड़ी सावधानी से पैक किया और यमुना के किनारे ठिकाने लगा दिया. वो तो गनीमत है की लाश पुलिस ने बरामद कर ली नहीं तो जिस रफ्तार से यमुना का पानी बढ़ रहा है, उसे देखते हुए संभव था की पानी इन टुकड़ों को अपने साथ बहा ले जाता. शायद कातिल की मंशा यही थी.
दिल्ली में पिछले कुछ समय से हत्या और फिर लाश के टुकड़े करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चित श्रद्धा हत्याकांड रहा था. श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. आरोप है कि दिल्ली के महरौली में श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने पिछले साल 18 मई को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव के 35 टुकड़े किए थे.
आफताब ने शव को रखने के लिए एक फ्रिज खरीदा था. इसमें उसने शव के टुकड़ों को रखा था. वह रोज रात को श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने जाता था. इतना ही नहीं आफताब श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में रह रहा था, इतना ही नहीं फ्लैट में उससे मिलने उसकी और गर्लफ्रेंड भी आती थीं.
ऐसा ही एक मामला और दिल्ली में सामने आया था, जिसमें साहिल गहलोत ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी थी. आरोपी साहिल ने निक्की की हत्या करने के लगभग 12 घंटे बाद दूसरी लड़की से शादी कर ली थी और अगले दिन वापस आकर निक्की के शव को फ्रिज में रख दिया था.
आरोप है कि साहिल ने 9 फरवरी की रात को निक्की की कार में डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को कार की आगे की सीट पर रखा और दिल्ली की सड़कों पर 40 किलोमीटर तक घूमता रहा. इसके बाद शव को ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया. 10 फरवरी को साहिल ने घरवालों की मर्जी से शादी भी कर ली थी.