Advertisement

हाथ में तिरंगा-भगत सिंह की फोटो: जामा मस्जिद के बाहर बांटे गए CAA समझाने वाले पर्चे

दिल्ली की जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में तिरंगा लेकर CAA के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

  • जामा मस्जिद के बाहर CAA के खिलाफ प्रदर्शन
  • हजारों लोगों ने CAA के विरोध में नारेबाजी की
  • आसपास के तीन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. दिल्ली की जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में तिरंगा लेकर CAA के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस भीड़ में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी शामिल रहे और उन्होंने वहां पर संविधान को लहराया.

Advertisement

जामा मस्जिद में पुलिस तैनात

दिल्ली की जामा मस्जिद में हजारों की संख्या में नमाज़ी जुटे हुए थे, नमाज खत्म होने के बाद उन्होंने नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ नारेबाजी की. यहां जो भी आ रहा था उसका आईडी कार्ड चेक किया जा रहा था, तभी अंदर जाने की इजाजत मिल रही थी.

जामा मस्जिद में लोग हाथ में तिरंगा, भगत सिहं की तस्वीर लेकर प्रदर्शन करते हुए नज़र आए. दिल्ली में नजफगढ़, द्वारका में भी धारा 144 लगा दी गई थी. इसके अलावा जामा मस्जिद के बाहर ऐसे पर्चे भी बांटे गए, जिसमें CAA और NRC के बारे में जानकारी दी गई थी.

जामा मस्जिद के चारों ओर पुलिस की तैनाती रही, जिसकी वजह प्रदर्शन को काबू में रखने की कोशिश की गई. बता दें कि इससे पहले जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और लालकिला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया था.

Advertisement

सीलमपुर इलाके में भी पुलिस सतर्क

दिल्ली के कई इलाकों में जहां पर नमाज़ पढ़ी जा रही है, वहां पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है. सीलमपुर इलाके में भी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. बता दें कि बीते दिनों सीलमपुर में प्रदर्शन के बाद पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटना हो गई थी, यही कारण है कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है.

गौरतलब है कि दिल्ली में गुरुवार को भी कई जगह प्रदर्शन हुआ था, जिसकी वजह से इंटरनेट, फोन सुविधा को बंद किया गया था. इसके अलावा कुछ इलाकों में धारा 144 भी लागू की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement