
दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन (Imran Hussain) ने उस सिविल डिफेंस वॉलंटियर लड़की के परिवार से मुलाकात की, जिसकी हत्या कर दी गई थी. साथ ही दिल्ली सरकार की तरफ से परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज भी उनके साथ थे. उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.
कुछ दिनों पहले दक्षिण दिल्ली क्षेत्र के संगम विहार में रहने वाली सिविल डिफेंस वालंटियर की हरियाणा के सूरजकुंड में हत्या कर दी गई थी. इसी सिलसिले में मंगलवार शाम को मंत्री इमरान हुसैन और सौरभ भारद्वाज ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, ताकि बच्ची को न्याय मिल सके.
वहीं, मंत्री इमरान हुसैन ने ट्वीट कर लिखा कि ये रकम परिवार को गुड़िया तो नहीं लौटा सकती लेकिन इस न्याय की लड़ाई में ज़रूर एक छोटा सा योगदान देगी.
आम आदमी पार्टी ने बताया कि फरीदाबाद के सूरजकुंड में 22 वर्षीय युवती की निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. संगम विहार निवासी युवती ने करीब साढे 3 महीने पहले ही दिल्ली सरकार में सिविल डिफेंस वॉलंटियर के तौर पर जॉइनिंग की थी. इसके बाद मृतका का परिवार हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना चाहता है. जिसमें केजरीवाल सरकार की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी.