Advertisement

नाबालिग बच्चों के दो गुटों में भिड़ंत, चाकूबाजी में 15 वर्षीय किशोर की मौत, एक अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के सागरपुर में दो गुटों के बीच झगड़े में चाकूबाजी हो गई, जिसमें 15 वर्षीय अजय की मौत हो गई. वहीं, लकी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस के मुताबिक, झगड़ा 2-3 लड़कों से हुआ था, जिनकी पहचान हो गई है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके में मंगलवार शाम दो गुटों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना ने सनसनी फैला दी. इस झगड़े में 15 साल के एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे पुलिस को एक PCR कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि यहां एक बच्चे को चाकू लगा है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. सूचना मिलते ही सागरपुर थाना प्रभारी (SHO) और पुलिस टीम कमल पार्क (सागरपुर) पहुंची. वहां पता चला कि झगड़े में घायल हुए दो किशोर (15 और 17 साल के) को भगत अस्पताल (जनकपुरी) ले जाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में हत्या, ट्रेन से भागने की कोशिश, गोरखपुर से पकड़े गए... हिरासत में जहांगीरपुरी हत्याकांड के तीनों आरोपी

एक किशोर की मौत, दूसरा गंभीर

इसी दौरान भगत चंद्र अस्पताल से भी पुलिस को एक और कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि अजय (पुत्र किशन लाल) निवासी इंद्रा पार्क (सागरपुर) की मौत हो चुकी है. वहीं, लकी (पुत्र बलराम) निवासी इंद्रा पार्क (सागरपुर) की हालत गंभीर है और उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

क्यों हुआ झगड़ा?

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घायलों का झगड़ा 2-3 अन्य लड़कों के साथ हुआ था, जो इस घटना में शामिल थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है.

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. इलाके में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है और चाकूबाजी में शामिल अन्य लड़कों की तलाश जारी है. इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement