Advertisement

संभले नहीं तो 2050 के बाद दूध, गेहूं, चावल के लिए तरस जाएगा भारत

जलवायु परिवर्तन का सीधा असर फसलों पर भी दिखाई देगा. 2020 तक चावल के उत्पादन में 4 से 6 फीसदी, आलू में 11, मक्का में 18, सरसों में 2 फीसदी तक कमी आ सकती है. वहीं, सबसे बुरा असर गेंहू की उपज में होगा. अनुमान है कि गेहूं की उपज 60 लाख टन तक गिरेगी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत अगर आज भी सजग नहीं हुआ तो आने वाला वक्त महंगा साबित हो सकता है. भारत 2050 तक फल-सब्जियों के अलावा दूध के लिए भी तरस जाएगा. यह बात पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की रिपोर्ट में सामने आई है. इसे बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली समिति ने संसद में पेश किया है.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि दूध के उत्पादन को लेकर यदि नहीं संभले तो इसका असर 2020 तक दिखने लगेगा. दूध के उत्पादन में 1.6 मीट्रिक टन की कमी आ सकती है. इसके अलावा चावल समेत कई फसलों के उत्पादन में कमी और किसानों की आजीविका पर इसका असर दिखाई देगा.

तापमान बढ़ने से गेहूं की उपज में दिखेगा असर...

जलवायु परिवर्तन का सीधा असर फसलों पर भी दिखाई देगा. 2020 तक चावल के उत्पादन में 4 से 6 फीसदी, आलू में 11, मक्का में 18, सरसों में 2 फीसदी तक कमी आ सकती है. वहीं, सबसे बुरा असर गेंहू की उपज पर होगा. अनुमान है कि गेहूं की उपज 60 लाख टन तक गिरेगी.

किन राज्यों में गिरेगा दूध का उत्पादन...

रिपोर्ट के अनुसार, दूध के उत्पादन में सबसे ज्यादा गिरावट उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में देखने को मिलेगी. ग्लोबल वॉर्मिंग से इन राज्यों में गर्मी तेजी से बढ़ेगी. इससे पानी की कमी होगी और जिसका असर पशु उत्पादकता पर पड़ेगा.

Advertisement

सूख जाएंगे सेब के बाग...

सेब के बागानों पर भी जलवायु परिवर्तन का बुरा असर होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि सेब की खेती समुद्र तल से 2500 फीट की ऊंचाई पर करनी होगी. क्योंकि अभी खेती 1230 मीटर की ऊंचाई पर होती है. आने वाले वक्त में यहां गर्मी बढ़ने से सेब के बाग सूख जाएंगे और खेती ऊंचाई वाली जगह पर स्थानांतरित करनी पड़ेगी.

कपास का उत्पादन कहीं गिरेगा तो कहीं बढ़ेगा...

उत्तर भारत में जलवायु परिवर्तन के कारण कपास उत्पादन कम होने तो मध्य और दक्षिण भारत में बढ़ोतरी होने की संभावना है. पश्चिम तटीय क्षेत्र केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र तथा पूर्वोत्तर राज्यों, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप में नारियल उत्पादन में इजाफा होने का अनुमान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement